नंगे हाथों से तीन-तीन किंग कोबरा को एकसाथ पकड़कर शख्स ने किया ऐसा कारनामा, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन किंग कोबरा को अपने नंगे हाथों से पकड़े हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नंगे हाथों से तीन-तीन किंग कोबरा को एकसाथ पकड़कर शख्स ने किया कारनामा

सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और किंग कोबरा के वीडियो की भरमार है, अक्सर किंग कोबरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है तो कभी कोई सांप शॉवर पर लटका मिलता है और कभी स्कूटी के अंदर छिपा बैठा मिलता है. ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो किंग कोबरा (King Cobra) के हमले के भी खतरनाक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसें किंग कोबरा कहीं छिपा नहीं बैठा है और न ही वो किसी पर हमला करते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो में एक सांप पकड़ने वाले शख्स ने जो कारनामा किया वो देखकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन किंग कोबरा को अपने नंगे हाथों से पकड़े हुए है. शख्स ने इतने आराम से इन सांपों को पकड़ रखा है, जैसे वो किंग कोबरा नहीं बल्कि कोई खिलौना है. कैमरे में कैद इस खौफनाक नज़ारे ने लोगों को डरा दिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर its_rj_95 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा करने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए. दूसरे ने लिखा- ऐसा करना तो किसी के लिए भी जानलेवा हो सकता है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session
Topics mentioned in this article