देसी जुगाड़ का कमाल, हैवी ड्राइवर ने तीन पहिए पर चलाई JCB, देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

JCB stunt viral video: एक हैवी ड्राइवर का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर ने JCB को तीन पहियों पर दौड़ा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंटरनेट पर वायरल हुआ JCB का 'तीन पहिया स्टंट', लोग बोले- भाई तू कमाल है

Three wheel JCB video: भारत में देसी जुगाड़ का जवाब नहीं. यहां हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर ने JCB को तीन पहियों पर दौड़ा दिया. जी हां, जहां आमतौर पर कोई सोच भी नहीं सकता, वहां इस बंदे ने कर दिखाया है वो भी बड़े स्टाइल और कॉन्फिडेंस के साथ.

देसी जुगाड़ वीडियो (Indian jugaad innovation)

वीडियो में देखा जा सकता है कि JCB का एक पिछला पहिया पूरी तरह से गायब है, लेकिन फिर भी ड्राइवर बेधड़क उसे चला रहा है. न तो गाड़ी डगमगा रही है, न ही उसकी स्पीड में कोई फर्क नजर आता है. JCB ऐसे दौड़ रही है जैसे चारों पहिए सलामत हों. लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि यह कैसे संभव है, लेकिन जब आप ध्यान से वीडियो देखेंगे, तो समझ में आएगा कि ड्राइवर ने अपने दिमाग और फिजिक्स का शानदार इस्तेमाल किया है. उसने JCB का बैलेंस कुछ इस तरह सेट किया है कि एक पहिए की गैरमौजूदगी के बावजूद वह बिना हिचक दौड़ रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

तीन पहियों पर जेसीबी (desi driver amazing stunt)

यह वीडियो X (पहले Twitter) पर शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर लाइक किया है और कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ की जा रही है. एक यूज़र ने लिखा, भाई दिमाग लगाया है या ब्रह्मास्त्र? वहीं दूसरे ने कहा, ये है असली देसी इंजीनियरिंग. एक और ने कमेंट किया, चार पहिए तो सब चलाते हैं, बंदा तीन पर ही उड़ा ले गया.

Advertisement

वायरल जेसीबी स्टंट (Trending Jcb Video)

भारत में JCB के लिए लोगों का खास क्रेज है. चाहे वो कोई शादी का जश्न हो या गांव की मिट्टी हटानी हो, JCB हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार यह मशीन नहीं, बल्कि इसे चलाने वाला शख्स चर्चा का केंद्र बन गया है. यह वीडियो न सिर्फ एक स्टंट है बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि, जब बात हो देसी टैलेंट और जुगाड़ की, तो भारतीय किसी से पीछे नहीं हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा