रील के इस दुनिया में आज लोग चंद लाइक्स और फॉलोवर के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कभी कोई बीच सड़क पर अजीबोगरीब डांस करते हुए लोगों का ध्यान खींच रहा है, तो कभी कोई खतरनाक स्टंट करते हुए अपने ही जान जोखिम में डालता नजर आ रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में एक शख्स घाटी के किनारे स्टंट दिखाता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर यकीनन आपकी भी रूह कांप उठेगी.
घाटी के किनारे स्टंटबाजी पड़ी भारी (man doing stunt at ghati)
हैरान कर देने वाले इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, कैसे दो शख्स घाटी के किनारे स्टंट दिखा रहे होते हैं. इस बीच उनका कोई दोस्त उनकी रील या वीडियो बना रहा होता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, जैसे ही शख्स स्टंट दिखाते हुए गुलाटी मारता है खुद पर से अपना कंट्रोल खो देता है और सीधा खाई में जा गिरता है. वीडियो में आगे पहाड़ी से नीचे गिरे शख्स को दिखाया जाता है, जो बुरी तरह से जख्मी हो चुका होता है.
यहां देखें वीडियो
गुलाटी मारते ही पहाड़ी से नीचे गिरा शख्स (dangerous stunt video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह शॉकिंग वीडियो temur_ravshanhanov नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हक्के बक्के रह गए हैं. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके कुछ लोग इस पर हैरानी और नाराजगी दोनों जता रहे हैं.