VIDEO:अजगर को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, गुस्से में तिलमिलाकर दबोच लिया गला

Shocking Python Snake Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक अजगर का वीडियो डर के मारे हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें अजगर, एक शख्स के गले में लिपटा नजर आ रहा है, जिसे वो अपने हाथ में पकड़ा हुआ है. वीडियो में अजगर लगातार शख्स का गला दबोचने की कोशिश में जुटा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Dangerous Python Snake Attacking Man Neck: यूं तो दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ काफी खतरनाक होती हैं, तो कुछ अपनी एक ही फूंकार से किसी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं. वहीं कुछ सांपों की प्रजातियां ऐसी भी होती हैं, जो इंसान या फिर किसी भी जानवर का दम घोंटाकर मार सकती हैं. अजगर (Python) भी ऐसी ही प्रजातियों में शामिल है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक अजगर का वीडियो डर के मारे हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें अजगर, एक शख्स के गले में लिपटा नजर आ रहा है, जिसे वो अपने हाथ में पकड़ा हुआ है. वीडियो में अजगर लगातार शख्स का गला दबोचने की कोशिश में जुटा हुआ है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स की भी हालत खराब हो रही है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस खतरनाक वीडियो (Viral Video) में एक शख्स के गले में अजगर लिपटा नजर आ रहा है, जिसे वो अपने हाथ में पकड़ है. इस दौरान अजगर लगातार शख्स का गला दबोचने के लिए हर तरीका आजमाता नजर आ रहा है. वहीं शख्स भी बार-बार अजगर की पकड़ (Grip) को कमजोर करने की कोशिश करता दिखाई पर रहा है. इस बीच शख्स अजगर को अपनी कैप से छेड़ता भी नजर आ रहा है, जिससे पायथन को और गुस्सा आ रहा है और वो मुंह खोल कर गुस्से में शख्स पर अटैक करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को देख कर डर के मारे पसीने छूटना लाजिमी है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों की डर के मारे हालत खराब हो रही है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं सात हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey