Video: DJ वाले बाबू का गाना सुनते है 'आंटी' ने लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस मूव्स से उड़ा दिया गर्दा

Viral Dance Video: डांस भला किसे पसंद नहीं होता, अक्सर सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग डांस से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें जबरदस्त डांस करती एक महिला की स्टाइल और एनर्जी देख आप भी हक्के बक्के रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Social Media Dance Trending: शादी समारोह में अक्सर लोग खुलकर डांस करते हुए गर्दा उड़ा देते हैं. इंटरनेट पर शादी-फंक्शन के डांस से जुड़े वीडियोज अक्सर सामने आते रहते हैं, जिन में से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर दिमाग चकरा जाए. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिसमें लोगों का जोश और जुनून से बड़ा फुर्तीला डांस देखकर घराती-बारतियों के साथ-साथ मेहमानों का भी मुंह खुला का खुला रह जाता है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

वीडियो यूं तो पुराना है, लेकिन इस जोशीले डांस देखकर आप थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में एक महिला डांस फ्लोर पर अपने जबरदस्त मूव्स से धूम मचाती नजर आ रही है, जिसे आप बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग गाने की धुन बजते ही खुद पर अपना कंट्रोल नहीं रख पाते हैं, जैसा कि इस डांस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देखेंकि डीजे वाला एक ऐसा गाना चला देता है, जिसको सुनते ही एक महिला डांस करते-करते बेकाबू ही हो जाती हैं. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में आप सुन सकते हैं कि, डीजे वाले ने सुखबीर (Sukhbir) का 'तारे गिन गिन' गाना चला दिया, जिसे सुनते ही डांस फ्लोर पर खड़े सभी लोग (Wedding Guests) झूम उठते हैं. इसी बीच साड़ी पहनीं एक महिला की एंट्री होती है, जो देखते ही देखते सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच लेती हैं. महिला का जबरदस्त डांस देखकर वहां खड़े लोग तालियां पीटने को मजबूर हो जाते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) कर रहा है. इस वीडियो को 17 मार्च को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 6.8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 85 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में महिला की स्टाइल और एनर्जी देखने लायक है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session से पहले BJP की तैयारी, Delhi CM Rekha Gupta ने बनाई Strategy | AAP | BJP