कैटरीना का गाना बजते ही विदेशी लड़कों ने लगाए जबरदस्त ठुमके, उड़ा दिया गर्दा

Viral Dance Performance: हाल ही में वायरल इस वीडियो में कैटरीना कैफ का गाना 'काला चश्मा' बजते ही विदेशी लड़कों की टोली गर्दा उड़ाते हुए धांसू डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैटरीना के 'काला चश्मा' पर विदेशी लड़कों ने किया ऐसा धांसू डांस, Video देख हार बैठेंग दिल

Dance Crew Crazy Dance Video: शादी-बियाह हो या फिर कोई और फंक्शन पार्टी बिना नाच-गाने के सब अधूरा है. ऐसे में बॉलीवुड गानों का तड़का अंग-अंग फड़काने का काम करते हैं. हिंदी गानों की धुनों में एक अलग ही जादू होता है, जिनके बजते ही हर कोई थिनकने को मजबूर हो जाता है, फिर चाहे वो विदेशी क्यों न हो. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें विदेशी लड़कों की टोली ताल से ताल मिलाते कैटरीना कैफ (Katrina Kala Chashma Song) के हिट सॉन्ग 'काला चश्मा' पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में कैटरीना कैफ का गाना 'काला चश्मा' बजते ही विदेशी लड़कों की टोली गर्दा उड़ाते हुए धांसू डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी आंखों पर काला चश्मा लगाकर शानदार स्टेप्स करना शुरू कर देते हैं. वीडियो नॉरवे डांस क्रू का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देख हर कोई इनके डांस का दीवाना हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाना बजते ही विदेशी लड़कों की ये टोली पूरे जोश से जबरदस्त डांस करने लगती है. वीडियो में इनके डांस को देख वहां मौजूद हर एक शख्स शोर मचाने पर मजबूर होता दिख रहा है.

IAS अधिकारी ने शेयर की भरूच कलेक्टर की 10वीं की मार्कशीट, गणित में थे 36 और अंग्रेजी में थे 35 नंबर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को नेटिजन्स जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख यूजर्स मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि, 'ये लोग कैटरीना की शादी का ही जश्न मना रहे हैं, कैटरीना को इन्हें शादी में जरूर बुलाना चाहिए था.'
 

देखें वीडियो- राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्म 'हिट' का प्रोमोशन करते आए नजर

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें