बेटी की विदाई के वक्त पिता ने दूल्हे से कही ऐसी बात सुनकर लोगों के छलक पड़े आंसू

एक बेटी की शादी में भावुक होते पिता का वीडियो इन दिनों लोगों को इमोशनल कर रहा है, जिसमें अपनी बेटी का हाथ दमाद के हाथ में देते हुए पिता दिल छू लेने वाली बात कहते हुए भावुक हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बेहद भावुक कर देने वाला है पिता और बेटी का ये वीडियो

बेटी बड़ी हो जाए, तो उसकी शादी को लेकर हर पिता चिंता में रहते हैं, लेकिन शादी के बाद उसके घर से विदा (Father emotional on daughter wedding day) होने पर भी सबसे अधिक दुख पिता को ही होता है. पिता और बेटी का रिश्ता (Father daughter emotional video) ही कुछ ऐसा होता है. बेटी की शादी में भावुक होते एक ऐसे ही पिता का वीडियो (Father emotional) इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको एक पिता का अपनी बेटी के लिए निस्वार्थ प्यार और उसे लेकर उनकी चिंता नजर आती है. वीडियो (viral video) ने नेटिजन्स को भी भावुक कर दिया है. अब इस दिल छू लेने वाले वीडियो को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

बेटी और पिता के रिश्ते को दिखाता है वीडियो

gaur_rang नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ ये वीडियो एक शादी (wedding) के दौरान का है, जब एक पिता (Dad shares emotional message) अपनी बेटी का हाथ उसके पति के हाथ में देते हुए कहते हैं (Heart touching wedding speech) कि, अगर कभी तुम्हारी भावनाओं में कोई बदलाव आ जाए और तुम मेरी बेटी (father crying at daughter wedding) से प्यार करना बंद कर दो, तो प्लीज उसे किसी तरह से हर्ट मत करना, उसे मेरे पास वापस ले आना और उसे मुझे वापस कर देना. ऐसा कहते हुए पिता बेहद भावुक नजर आते हैं और उन्हें देख वहां बैठे लोग भी भावुक हो जाते हैं.

Advertisement

नेटिजन्स भी हुए भावुक

सोशल मीडिया पर लोगों को भी इस पिता के शब्दों (heart touching message) ने छू लिया और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो (wedding viral video) पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हर पिता अपनी बेटी के लिए सुपर हीरो होता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये सबसे प्योरेस्ट चीज है, जो मैंने कभी सुना हो, मेरा रोना नहीं रुक रहा.' तीसरे ने लिखा, 'इस पिता को गले लगाओ भाई, उसने अपने जीवन की सबसे मूल्यवान संपत्ति के लिए तुम पर भरोसा किया.'

Advertisement

ये भी देखें- "वह इसे बहुत अधिक शालीनता से संभाल रही है": निसा के पैपराज़ी के साथ अनुभव पर काजोल

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश