काम पर जाने के लिए तैयार हो रही थी फ्लाइट अटेंडेंट बेटी, पापा ने अपने हाथों से खिलाया खाना, देख लोग हुए इमोशनल

मां के दुलार के कई दिल छू लेने वाले वीडियो आपने पहले भी देखे होंगे, लेकिन इस पापा ने तो नेटिजन्स का दिल ही जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता और बेटी का ये वीडियो हो रहा वायरल

माता-पिता का प्यार अनोखा होता है, चाहे उम्र जो भी हो बच्चों के लिए उनका प्यार और दुलार कभी कम नहीं होता. मां-बाप के लिए बच्चे कभी बड़े ही नहीं होते, वो हमेशा बच्चे ही रहते हैं. पिता का ऐसा ही प्यार दिखाता एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में पापा की परी को पापा खुद अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. मां के दुलार का ऐसा वीडियो आपने पहले भी देखा होगा, लेकिन इस पापा ने तो नेटिजन्स का दिल ही जीत लिया.

दिल छू लेगा इस पिता का प्यार ( father daughter video)

Sach Kadwa Hai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक एयर होस्टेस अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए आइने के सामने खड़े होकर जल्दी-जल्दी मेकअप कर रही होती है. ऐसे में पापा को तो बस ये चिंता सता रही है कि, कहीं बेटी बिना खाना खाए ही ड्यूटी पर न चली जाए, इसलिए बेटी मेकअप कर रही है और पापा अपने हाथों से उसे खाना खिला रहे हैं, जिस तरह से वो बचपन में खिलाया करते होंगे.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- बहुत ही खास पल है

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है और कुछ ही घंटों में इस पर हजारों लाइक्स आ गए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ऐसे पिता को सलाम जो अपने बच्चों का ऐसे ख्याल रखते हैं. दूसरे ने लिखा, यह बहुत हृदयस्पर्शी है. एक बेटी का पिता होने के नाते, मैं इससे रिलेट कर सकता हूं. जरूरत पड़ने पर मैं अपनी बेटी के साथ भी बिल्कुल इसी तरह व्यवहार करूंगा. तीसरे ने लिखा, ये बेटी के लिए बहुत ही खास पल है, पिता को सैल्यूट.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai
Topics mentioned in this article