पिता के प्रैंक से बुरी तरह डर गया बेटा, वीडियो में देखें ऐसा क्या हुआ

बेटा कमरे से निकलकर सीढ़ी की ओर बढ़ता है तो वो अपने पिता (Father) को इस डरावने मुखौटे में देखकर इतना डर जाता है कि जमीन पर गिर जाता है. हालांकि वीडियो को स्लो-मोशन में देखने से ये पता चल रहा है कि लड़का सिर्फ वहां किसी के खड़े होने से ही डर जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर एक से बढ़कर प्रैंक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज तो लोगों को खूब हंसाते हैं. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर फनी प्रैंक वीडियो (Funny Prank Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें में एक पिता अपने बेटे को डराने की तिकड़मबाजी करने में लगा है. पिता के इसी जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा. इसलिए ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता काले कपड़े पहनकर और वेनम मुखौटे को सिर पर लगाकर तैयार होता है. फिर घर की सीढ़ी के पास छिपकर खड़ा हो जाता है. बेटा कमरे से निकलकर सीढ़ी की ओर बढ़ता है तो वो अपने पिता (Father) को इस डरावने मुखौटे में देखकर इतना डर जाता है कि जमीन पर गिर जाता है. हालांकि वीडियो को स्लो-मोशन में देखने से ये पता चल रहा है कि लड़का सिर्फ वहां किसी के खड़े होने से ही डर जाता है. 

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: पेड़ पर एक साथ लिपटे दिखे तीन बड़े कोबरा सांप, वायरल तस्वीर देख ही सहम गए लोग

सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से पॉपुलर हो रहा है. पिता की बेटे संग की गई इस मस्ती को लोग भी खूब एन्जॉय कर रह हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब तक इस पर 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही कई इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई.

इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा कि अगर मेरे साथ भी ऐसा होता तो यकीनन मैं भी सहम जाता. जबकि एक अन्य शख्स ने लिखा कि ये वेनम फिल्म वाला मुखौटा काफी डरावना है, जाहिर सी बात है कि इसे देख कोई भी डर से चीख पड़ेगा. इस वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट
Topics mentioned in this article