साइरस मिस्त्री की विनम्रता याद रहेगी! ढाबे में ड्राइवर के साथ खाट पर बैठकर खाया था खाना, पुरानी तस्वीर वायरल

पोस्ट की तस्वीर में मिस्त्री को औपचारिक कपड़े पहने, एक खाट पर बैठकर पारंपरिक सेटिंग में भोजन करते हुए दिखाया गया है. वह कैमरे की तरफ देख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
साइरस मिस्त्री की विनम्रता याद रहेगी! ढाबे में ड्राइवर के साथ खाट पर बैठकर खाया था खाना

रविवार को कार दुर्घटना में मारे गए टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Tata Sons Chairman Cyrus Mistry) की अपने ड्राइवर के साथ डिनर करते हुए एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसे कई यूजर्स ने फेसबुक (Facebook) समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. हैदराबाद में जोरास्ट्रियन के बारे में एक फेसबुक पेज ने फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि साइरस मिस्त्री एक स्थानीय ढाबे (भोजनालय) में भोजन का आनंद ले रहे हैं. भारत के सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक परिवारों में से एक - शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के 54 वर्षीय वंशज की मृत्यु ने भी कॉर्पोरेट भारत को झकझोर दिया. देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "एक तस्वीर जो एक हजार शब्द कहती है. साइरस मिस्त्री की विनम्रता देखें. वह पुरानी रोड ट्रिप पर एक स्थानीय ढाबे पर अपने ड्राइवर के साथ एक साधारण भोजन का आनंद ले रहे हैं. हां उन्होंने विमानों की तुलना में रोड ट्रिप और स्ट्रीट फूड को प्राथमिकता दी."

पोस्ट की तस्वीर में मिस्त्री को औपचारिक कपड़े पहने, एक खाट पर बैठकर पारंपरिक सेटिंग में भोजन करते हुए दिखाया गया है. वह कैमरे की तरफ देख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं.

Advertisement

जैसे ही फोटो ने ध्यान आकर्षित करना शुरू किया, कई ट्विटर यूजर्स ने बताया कि इसे फोटोग्राफर फनी महतो ने 2016 में क्लिक किया था. उस समय भी ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी.

Advertisement

मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले में मर्सिडीज जीएलसी 220डी 4मैटिक कार के रोड डिवाइडर से टकरा जाने से हो गई थी. उनका मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement

हादसे ने कार के पिछले हिस्से में सीट बेल्ट लगाने को लेकर भी बहस छेड़ दी है. मिस्त्री पिछली सीट पर बैठे थे और सीटबेल्ट नहीं पहने थे.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV को बताया, कि सरकार जल्द ही पीछे की सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य कर देगी और नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

मिस्त्री को 2012 में टाटा संस का अध्यक्ष नामित किया गया था. 2016 में उनके अचानक से बाहर होने से भारत के दो सबसे मंजिला कॉरपोरेट कुलों, मिस्त्री और टाटा के बीच एक बहुत ही सार्वजनिक, वर्षों तक चलने वाली कोर्ट रूम और बोर्डरूम लड़ाई शुरू हो गई.

मिस्त्री के परिवार में उनकी पत्नी रोहिका और उनके दो बेटे हैं.

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS