VIDEO:पिछले टायर से पोल पर शख्स ने खड़ी कर दी साइकिल, स्टंट देख छूट जाएंगे पसीने

Stunt Viral Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस दंग कर देने वाले वीडियो को देखकर सोशल मीडियो यूजर्स भी 'दांतों तले उंगलियां दबाने' को मजबूर हो गए हैं. वीडियो में शख्स की गजब की स्टंटबाजी देखकर हर कोई हक्का-बक्का हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Cycle Stunt Video: सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले स्टंट के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर कई बार अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं होता. स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता, इसके लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस ही जरूरत होती है. तब कहीं जाकर आप उस तरीके का स्टंट परफॉर्म कर पाते हैं, जो किसी को इंप्रेस कर सके, जो की हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक शख्स साइकिल पर सवार होकर, उसे एकाएक एक पोल पर चढ़ा लेता है और वो भी पिछले टायर के बल पर. 

यहां देखें वीडियो

कई बार लोग मजे-मजे में स्टंट करने की गलती कर बैठते हैं, जिसका अंजाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. कोई भी स्टंट बिना प्रैक्टिस के करने की गलती ना करें या आपके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. अक्सर स्टंट करने का जोखिम वहीं लोग उठाते हैं, जिन्होंने उसमें अपना काफी समय दिया हो या फिर उस स्टंट में काफी मेहनत की हो. अक्सर स्टंटबाज टेक्नीक समझने के बाद ही उसे परफॉर्म करने का रिस्क उठाते हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, लोगों की भीड़ के बीच एक शख्स साइकिल पर सवार नजर आ रहा है, जो एकाएक साइकिल को पोल पर खड़ा कर देता है, वो भी बिना किसी सहारे के. वीडियो में आगे शख्स एक बार फिर आगे के टायर से हटाकर साइकिल को पीछे के टायर के सहारे पोल पर खड़ा कर देता है. यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो में शख्स की स्टंटबाजी देखकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस वीडियो में शख्स का स्टंट वाकई काबिले तारीफ है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.  

Advertisement

* ""'मिलिए Virat Kohli की लद्दाख में रहने वाली इस नन्ही फैन से, बल्लेबाजी का हुनर देख छूट जाएंगे पसीने
* 'कभी देखा है किसी पक्षी को स्मोकिंग करते? ट्विटर पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला Video
* "'Video: ग्रैविटी ने बदल दी पानी की चाल, इस शहर में ऊपर की ओर बहता पानी!

Advertisement

देखें वीडियो- रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर कैजुअल आउटफिट में हुए स्‍पॉट 

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?
Topics mentioned in this article