इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है 4 साल की बच्ची का ये क्यूट अंदाज, भजन गाकर जीता लोगों का दिल

खास बात यह है कि इसे बनाने वाली कोई प्रोफेशनल सिंगर या कलाकार नहीं, बल्कि महज 4 साल की एक प्यारी सी बच्ची है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस छोटी बच्ची का नाम भी भक्ति है, जो बिल्कुल उसके टैलेंट से मेल खाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल जीत रहा इन मासूम बच्ची का भक्ति भजन

इंटरनेट की दुनिया में कब कौन सी चीज़ वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. कभी कोई मज़ेदार डांस वीडियो धूम मचाता है, तो कभी कोई प्यारा सा मोमेंट दिल को छू जाता है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक रील लोगों का ध्यान खूब खींच रही है और खास बात यह है कि इसे बनाने वाली कोई प्रोफेशनल सिंगर या कलाकार नहीं, बल्कि महज 4 साल की एक प्यारी सी बच्ची है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस छोटी बच्ची का नाम भी भक्ति है, जो बिल्कुल उसके टैलेंट से मेल खाता है.

वीडियो ने जीता दिल

यह वीडियो भक्ति ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे एक मीठे भजन के साथ शेयर किया है. यह रील किसी फिल्मी गाने पर नहीं, बल्कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के लिए समर्पित है. वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर "स्वर श्रद्धा" (swar__shraddha) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिससे पहले भी कई मधुर गीत और भजन पोस्ट किए जा चुके हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ खास है. भक्ति की मासूमियत और उसकी निश्छल श्रद्धा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल बना दिया है.

बहनों ने बांधा समां

वीडियो की शुरुआत में एक बड़ी लड़की, जो गिटार लिए बैठी है, भक्ति से हल्का संवाद करती है, फिर दोनों मिलकर भगवान श्री कृष्ण के लिए एक मधुर भजन गाती हैं. बड़ी लड़की की आवाज़ काफी सुरीली है और वह निश्चित तौर पर एक दक्ष गायिका लगती हैं. लेकिन इस वीडियो का असली आकर्षण छोटी सी भक्ति है, जिसकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है. उसकी भोली सी आवाज़ और गाने का तरीका हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख दिल हार बैठे लोग

वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी नेटिजन्स ने भक्ति की जमकर तारीफ की है. कुछ ने इसे 'दिल छू लेने वाला' बताया है, तो कुछ ने इसे 'इंस्टाग्राम का सबसे प्यारा मोमेंट' कहा है. इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं, और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता. 4 साल की भक्ति ने अपने भजन और मासूम अंदाज से सोशल मीडिया पर एक अलग ही प्रभाव छोड़ा है. लोग उसे देखकर यही कह रहे हैं, " ये उम्र में छोटी लेकिन इसकी भक्ति बड़ी है."

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका