Puppy ने लपक ली क्यूट सी बच्ची की कैंडी, लड़की का रिएक्शन देख हार बैठेंगे दिल
बच्चे चाहे किसी के भी हों, होते बड़े क्यूट हैं, फिर चाहे वो इंसान के हों या जानवर के, उनकी प्यारी सी शरारतें हर किसी का दिल जीत ही लेती हैं. वहीं अगर जब इंसान के बच्चे और डॉगी के बच्चे साथ में देखने को मिल जाए, तो इनकी ओवरलोड क्यूटनेस पर हर कोई दिल हार बैठे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारी सी बच्ची और क्यूट से पपी का मस्तीभरा अंदाज आपका भी दिन बना देगा. इंटरनेट पर इन दोनों की जुगलबंदी और मस्ती भरा अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji में जाने 5000 रुपये में अच्छा Wireless Charger | ASK TG