क्यूट सी बच्ची से 'लॉलीपॉप' छीनने के लिए Puppy ने लगाया गजब का जुगाड़, Video देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

इंटरनेट पर एक प्यारी सी बच्ची और क्यूट से पपी का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है, जो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में पपी, बच्ची के हाथ की 'लॉलीपॉप' को लपकते ही नौ दो ग्यारह होते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Puppy ने लपक ली क्यूट सी बच्ची की कैंडी, लड़की का रिएक्शन देख हार बैठेंगे दिल

बच्चे चाहे किसी के भी हों, होते बड़े क्यूट हैं, फिर चाहे वो इंसान के हों या जानवर के, उनकी प्यारी सी शरारतें हर किसी का दिल जीत ही लेती हैं. वहीं अगर जब इंसान के बच्चे और डॉगी के बच्चे साथ में देखने को मिल जाए, तो इनकी ओवरलोड क्यूटनेस पर हर कोई दिल हार बैठे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारी सी बच्ची और क्यूट से पपी का मस्तीभरा अंदाज आपका भी दिन बना देगा. इंटरनेट पर इन दोनों की जुगलबंदी और मस्ती भरा अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Tibet Earthquake: Earthquake devastates Xijang, 126 dead | Bangladesh: Sheikh Hasina's passport cancelled
Topics mentioned in this article