पेड़ को झूला बनाकर Cute Panda ने ऐसे की मस्ती, थककर गिर गया तो किया कुछ ऐसा - देखें Funny Video

पांडा दिखने में जितने क्यूट होते हैं उतनी ही प्यारी उनकी हरकतें होती हैं. वे अपनी मजेदार हरकतों से हमारा दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर पांडा का एक ऐसा ही क्यूट वीडियो वायरल (Panda Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पेड़ को झूला बनाकर Cute Panda ने ऐसे की मस्ती, थककर गिर गया तो किया कुछ ऐसा

पांडा (Panda) हम सभी को बहुत पसंद होते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके मजेदार वीडियोज (Funny Videos) वायरल होते रहते हैं. पांडा दिखने में जितने क्यूट होते हैं उतनी ही प्यारी उनकी हरकतें होती हैं. वे अपनी मजेदार हरकतों से हमारा दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर पांडा का एक ऐसा ही क्यूट वीडियो वायरल (Panda Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

स्मिथसोनियन नेशनल जू (Smithsonian's National Zoo) के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साझा किया गया यह वीडियो देखकर सभी काफी खुश हैं. यह वीडियो क्यूट बेबी पांडा Xiao Qi Ji का है. इस वीडियो में यह पांडा पेड़ पर चढ़कर मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. एक मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक क्यूट पांडा जिसका नाम Xiao Qi Ji है, वह पेड़ पर काफी ऊंचाई तक पहले चढ़ता है और फिर पेड़ पर सरकते हुए नीचे आ रहा है. नीचे सरकते हुए पांडा धड़ाम से गिर जाता है.

लेकिन, वह हार नहीं मानता और दोबारा पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है. पांडा नई-नई जगह पर जाकर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वह काफी थक गया है. कुछ देर बाद वह थककर आराम से लेट जाता है. इस वीडियो को अबतक 28 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News
Topics mentioned in this article