भोजपुरी गाने पर बच्चियों का डांस देख लोगों ने कहा- पढ़ाई कर लो, इनमें कोई स्कोप नहीं है!

वीडियो में दो प्यारी सी बच्चियां पवन सिंह के सॉन्ग पतरे कमरिया पर गजब के एक्सप्रेशन्स दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भोजपुरी गानों का असर ही कुछ ऐसा होता है कि क्या बड़े और क्या बच्चे हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाता है. पवन सिंह और शिल्पा राज के गाने पर जमकर झूमती और कमाल के एक्सप्रेशन्स देती दो बच्चियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दो प्यारी सी बच्चियां पवन सिंह के सॉन्ग पतरे कमरिया पर गजब के एक्सप्रेशन्स दे रही हैं.

नन्हे कलाकारों का कमाल

@ChapraZila नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में रेड कलर का स्कूल यूनिफार्म पहने नजर आती हैं, दोनों ने स्कूल का आईकार्ड भी पहना हुआ है. पीछे खड़ी बच्ची पवन सिंह वाले पार्ट पर एक्ट करती है और फिर सामने खड़ी क्यूट सी बच्ची, लड़की वाले पार्ट पर कमाल के एक्सप्रेशन्स देते हुए डांस करती है. बच्ची अपने गालों में पड़ रहे डिंपल पर हाथ रख कर क्यूज अंदाज से नेटिजन्स का दिल चुरा रही है.

Advertisement

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे करीब 10 हजार बार देखा जा चुका है और तीन सौ के करीब लाइक्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, बड़ी ही क्यूट हैं दोनों. वहीं एक ने लिखा, सच में इनसे प्यारा कोई नहीं. वहीं कुछ यूजर्स ने बच्चों के इस तरह मोबाइल और सोशल मीडिया यूज को लेकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, सोशल मीडिया ने समझदार बना दिया. वहीं दूसरे ने लिखा, ये ग़लत संस्कार दिया जा रहा हैं, लेकिन दोनों हैं बड़ी क्यूट और एक्टिंग भी बहुत अच्छी कर रही हैं. वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, बेटा तुम्हारा दांत टूटने वाला है पहले उसे संभालो, एक्टिंग बाद में कर लेना.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Trade War: क्या भारत की बढती ताकत से चीन परेशान हो गया | X-Ray Report |Meenakshi Kandwal