बाल कटवाने गया था शख्स, सैलून वाले ने बजा दिया सलमान खान का ऐसा गाना, सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा कस्टमर

एक शख्स सैलून पर बाल कटवा रहा है, तभी वहां बॉलीवुड का एक इमोशनल सॉन्ग बजने लगता है. गाना सुनकर ग्राहक इतना इमोशनल हो जाता है कि फूट-फूटकर रोने लग जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सैलून वाले ने बजा दिया सलमान खान का ऐसा गाना, सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा कस्टमर

कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उनका मज़ाक बनाने लगते हैं फिर चाहे वो कोई गंभीर बात ही क्यों न हो. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सैलून पर बाल कटवा रहा है, तभी वहां बॉलीवुड का एक इमोशनल सॉन्ग बजने लगता है. गाना सुनकर ग्राहक इतना इमोशनल हो जाता है कि फूट-फूटकर रोने लग जाता है. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को शख्स का दुख तो कम दिख रहा है, बल्कि लोग हंस ज्यादा रहे हैं.

वायरल हो रहे सैलून के इस वीडियो में कस्टमर अपने बाल कटवा रहा होता है, लेकिन तभी वहां बॉलीवुड फिल्म 'हम तुम्हारे है सनम' का मशहूर गाना 'कभी बंधन जुड़ा लिया, कभी दामन छुड़ा लिया...' बजने लगता है. कस्टमर पहले तो इस गाने को सुनता है और फिर कुछ ही सेकंड में रोने लग जाता है. उसे देखकर बाल काट रहे सैलून वाले की भी हंसी छूट जाती है और हेयर कटिंग रोककर हंसने लगता है. उसके आसपास खड़े लोग भी कस्मटर को देखकर हंसने लगते हैं.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा