इंसानों की तरह बोलने वाले अनोखे कौए का Video वायरल, पक्षी को पापा-पापा कहते देख दंग रह गए लोग, बोले- यकीन नहीं होता

वीडियो में यह पक्षी बार-बार बड़ी स्पष्टता से "पापा, पापा, पापा" कहता हुआ दिखाई दे रहा है. यह पक्षी ऑनलाइन सेंसेशन बन गया है और इस पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंसानों की तरह बोलने वाले अनोखे कौए का Video वायरल, पक्षी को पापा-पापा कहते देख दंग रह गए लोग, बोले- यकीन नहीं होता
इंसानों की तरह बोलने वाले अनोखे कौए का Video वायरल

Crow mimics human speech: महाराष्ट्र के पालघर में एक कौवे का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वह इंसानों की नकल करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में यह पक्षी बार-बार बड़ी स्पष्टता से "पापा, पापा, पापा" कहता हुआ दिखाई दे रहा है. यह पक्षी ऑनलाइन सेंसेशन बन गया है और इस पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस असाधारण कौवे के पीछे की कहानी इसे और भी दिलचस्प बनाती है. तीन साल पहले वाडा तालुका की तनुजा मुक्ने ने इस पक्षी को बचाया था, जब उन्होंने इसे अपने बगीचे में घायल अवस्था में पाया था. जब तक यह ठीक नहीं हो गया, तब तक उन्होंने इसकी देखभाल की और सभी को हैरानी हुई कि कौवा धीरे-धीरे इंसानों की भाषा की नकल करने लगा. अब इसे अक्सर ‘मम्मी', ‘बाबा' और ‘काका' जैसे शब्द बोलते हुए सुना जाता है.

देखें Video:

Advertisement

बीबीसी मराठी ने भी वायरल क्लिप को हाईलाइट किया, जिसमें बताया गया कि कैसे कौवा इंसानों के आस-पास सालों बिताने के बाद बोलने जैसी आवाज़ें सीख गया. जबकि तोते और मैना जैसे पक्षी अपनी नकल करने के लिए जाने जाते हैं, कौवे को ऐसी क्षमताएं दिखाते हुए बहुत कम देखा जाता है, जिससे यह मामला विशेष रूप से दिलचस्प हो गया है.

Advertisement

इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की भरमार है, जिसमें हैरानी से लेकर मज़ाक तक शामिल है. एक यूजर ने मज़ाक में कहा, "यह कौवा आईआईटी कोचिंग के लिए तैयार है!" जबकि दूसरे ने लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि कौवे इस तरह बात कर सकते हैं." हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि पक्षियों को आवाज़ की नकल करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है, लेकिन इस कौवे का प्राकृतिक अनुकूलन लोगों को हैरान करता है. तोते और मैना के अलावा, शोधकर्ताओं ने पाया है कि कुछ चमगादड़ प्रजातियां और ओर्का भी मानव आवाज़ की नकल कर सकते हैं. यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि प्रकृति आश्चर्यों से भरी है, जानवरों की बुद्धिमत्ता को अप्रत्याशित तरीकों से प्रदर्शित करती है.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Delhi Fire Breaking News: दिल्ली के Rohini में लगी भीषण आग, दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक
Topics mentioned in this article