गोल्फर ने मारा शॉट मगरमच्छ के मुंह में जाकर गिरी बॉल, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?

सोशल मीडिया एक मगरमच्छ से जुड़ा यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं. वहीं कुछ लोग जमकर मौज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्राउंड में भागता हुआ आया मगरमच्छ और मुंह में डाल ली गोल्फ बॉल

खेल की दुनिया में सबसे स्टैंडर्ड और महंगा खेल गोल्फ को माना जाता है. गोल्फ बेहद शांतिपूर्वक खेला जाने वाला खेल हैं, जिसमें बहुत कम ऑडियंस देखी जाती है. इस खेल में भारत भी अपनी हाजिरी दर्ज करा चुका है और भारत के कई खिलाड़ी भी गोल्फ में अपना नाम कमा चुके हैं. गोल्फ काफी साफ सुथरा खेल है. गोल्फ खेल से जुड़ा अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी शॉक्ड हो सकता है और मन में सवाल आ सकता है कि यह कैसे हो सकता है.

मगरमच्छ के मुंह में बॉल (Golf Ball Inside Crocodile Mouth)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि गोल्फ मैदान में एक मगरमच्छ का बच्चा नजर आ रहा है और उसके मुंह में गोल्फ बॉल है. इस दौरान कुछ गोल्फ खिलाड़ी मगरमच्छ के पास खड़े हैं, जो कि परछाई में नजर आ रहे हैं. वहीं, मगरमच्छ से बॉल लेने के इंतजार में खड़े ये खिलाड़ी कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं और मगरमच्छ बॉल को मुंह में रख खेलता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है अचंभित हो रहा है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग तरह-तरह के रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो अमेरिकी के लुइसियाना (Louisiana) का बताया जा रहा है, जहां मगरमच्छ गोल्फ कोर्स (Alligator In Golf Course) में गया और गेंद चुराकर (Alligator Snatched Golf Ball) दोस्तों के एक समूह को हैरान छोड़ दिया. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

मगरमच्छ और गोल्फर का वायरल वीडियो (Crocodile and Golfers Viral Video)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'क्या मगरमच्छ के मुंह में छेद है, जो बॉल यहां फेंक दी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मगरमच्छ का यह बच्चा सच में तुम लोगों को बता रहा है कि आओ बॉल यहां है'. वहीं, कई लोगों ने इस पर सावधानी बरतने को कहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं और कई लोग तो इस वीडियो को देखने के बाद शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को गोल्फ्सविंग टिप्स नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस पेज पर गोल्फ से जुड़ी मजेदार जानकारी और रूल्स के बारे में बताया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Kedarnath धाम के 2 May को खुलेंगे कपाट, गेंदे के फूलों से सजा धाम | Akshaya Tritiya 2025