मगरमच्छ की ओर टाइगर ने जैसे ही बढ़ाए कदम, देखते ही पानी के राजा ने किया कुछ ऐसा, जंगल के राजा ने कभी नहीं सोचा होगा

वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि एक मगरमच्छ पानी से बाहर आकर आराम कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मगरमच्छ की ओर टाइगर ने जैसे ही बढ़ाए कदम, देखते ही पानी के राजा ने किया कुछ ऐसा

टाइगर और मगरमच्छ दोनों ही बड़े शिकारी जानवरों की कैटेगरी में आते हैं. लेकिन, जगह-जगह का फर्क होता है. क्योंकि टाइगर जंगल में सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है और मगरमच्छ पानी के अंदर सबसे ज्यादा ताकतवर होता है.  ऐसे में अगर मगरमच्छ को पानी के बाहर किसी ताकतवर जानवर से लड़ना पड़े तो वो कमज़ोर पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ऐसा ही कुछ दिखाया गया है. 

वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि एक मगरमच्छ पानी से बाहर आकर आराम कर रहा है. तभी उसकी नजर झाड़ियों के पीछे से आ रहे एक टाइगर पर पड़ती है. जिसे देखते ही उसके होश उड़ जाते हैं और वह तुरंत अपनी जगह से उठता है और टाइगर के पहुंचने से पहले खुद पानी के अंदर घुस जाता है.

देखें Video:

Advertisement

मगरमच्छ, टाइगर से डर के पानी में भाग जाता है और टाइगर तालाब के किनारे आकर टहलने लगता है. इस वीडियो में टाइगर और मगरमच्छ दोनों ही बच्चों जैसे लग रहे हैं. 14 सेकंड का ये दिलचस्प वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाता है. लेकिन यूजर इस वीडियो को देखने के बाद ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किंग आ रहा है, चलो पानी में वापस जाओ. दूसरे यूजर ने लिखा- मगरमच्छ आकार में छोटा था नहीं तो वो टाइगर से भी ज्यादा ताकतवर था. तीसरे ने लिखा- दोनों अपने-अपने इलाके के राजा है.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @battilalgurjar_ranthambhore नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- बाघिन रिद्धि के साहसी टाइगर में से एक को मलिक झील में निडरता से मगरमच्छ का पीछा करते देखा गया. उस नन्हें टाइगर की हिम्मत पूरी तरह से तब दिखी जब उसने मगरमच्छ का सामना किया. जिससे उसका आत्मविश्वास और शिकार करने की प्रवृत्ति का पता चला. वीडियो को अबतक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
National Herald Case: क्या ED की चार्जशीट Gandhi परिवार के ख़िलाफ़ सियासी साज़िश है? | Muqabla
Topics mentioned in this article