हिरण के बच्चे को खाने ही वाला था मगरमच्छ, जान बचाने बीच में आ गई मां, Video में देखें आया क्या ट्विस्ट

एक आईएएस अधिकारी ने मां के प्यार का जीता जागता उदाहरण देने वाला एक खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हिरण के बच्चे को खाने ही वाला था मगरमच्छ, जान बचाने बीच में आ गई मां

मां से बढ़कर कोई नहीं.. ये लाइन तो आपने सभी ने सुनी होगी, क्योंकि मां जैसा अनमोल और निस्वार्थ प्यार कोई दूसरा कर ही नहीं सकता. तभी तो कहा जाता है मां जैसा कोई नहीं होता और इस बात को साबित करने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती. क्योंकि जब बच्चा मुश्किल में होता है या कहीं फंस जाता है, तो उसे बचाने के लिए मां अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी जान की बाजी लगा देती है. एक आईएएस अधिकारी ने मां के प्यार का जीता जागता उदाहरण देने वाला एक खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

इस वीडियो को आईएएस सोनल गोयल ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- कोई भी मां की ममता की ताकत, खूबसूरती और साहस को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद की कुर्बानी देने वाली एक मम्मा हिरण का दिल छू लेने वाला वीडियो. यह हमें याद दिलाता है कि कभी भी अपने माता-पिता और परिवार की उपेक्षा (इग्नोर) ना करें. उनका सम्मान करें और जब आपकी बारी आए तो उनका ख्याल रखें.

देखें Video:

इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण का बच्चा पानी में तैर रहा है, तभी एक विशाल मगरमच्छ पानी में तेज रफ्तार से उसकी ओर आने लगता है. मगरमच्छ को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो हिरण के बच्चे का शिकार करने वाला है, तभी बच्चे को बचाने के लिए मां मगरमच्छ और अपने बच्चे के बीच आ जाती है. मगरमच्छ बच्चे की जगह उसकी मां पर हमला कर देता है. इस तरह हिरण का बच्चा तो बच जाता है लेकिन उसकी मां अपनी जान गवां बैठती है.

ये भी पढ़ें-

पटना के गंगा घाट पर Competitive Exams की तैयारी करते छात्रों की फोटो वायरल, हर्ष गोयनका बोले- सपनों की...

दसवीं के एग्जाम में स्टूडेंट ने Answer Sheet पर लिख डाला- पुष्पा राज...अपुन लिखेगा नहीं...!

मुर्गी ने अपने बच्चों को बचाने के लिए बाज के साथ की जबरदस्त Fight, आगे जो हुआ, Video देख नहीं होगा यकीन

Advertisement

BJP की 42 वर्षों की कहानी, क्या आप जानते हैं?

Featured Video Of The Day
Gurugram में बारिश के बाद लगा लंबा जाम, एडवाइजरी जारी, आज भी बारिश की चेतावनी | Delhi NCR Rains