पानी के जहाज को सीने से लगाकर घूम रहे शख्स का VIDEO हुआ वायरल, आइडिया देख रह जाएंगे दंग

Viral Video: तेजी से वायरल हो रहे इस क्रिएटिविटी वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ा रखे हैं. इस रोचक वीडियो में एक शख्स क्रिएटिव अंदाज में अपना सामान बेचते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कभी देखा है चलता फिरता पानी का जहाज, सीने से लगाकर घूम रहा है यह शख्स

Amazing Video: इंटरनेट...एक शानदार वीडियोज का तहखाना है. यहां रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियोज सामने आते हैं, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे. तेजी से वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो में एक शख्स क्रिएटिव अंदाज में अपना सामान बेचते नजर आ रहा है. वीडियो में सभी का ध्यान खींच रही है शख्स की दुकान, जो हर किसी को आश्चर्यचकित कर रही है. आप खुद ही देख लीजिए दुकान में ऐसा क्या खास है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स का भी मुंह खुला का खुला रह गया है. अक्सर आप में से कई लोगों ने सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पार्कों में या फिर नदी के किनारे ऐसी चलती फिरती दुकानें देखी ही होंगी, जो नमकीन, चिप्स, चॉकलेट जैसी कई खाने की चीजें बेचते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रिएटिव शख्स अपनी गजब की चलती फिरती दुकान से सामान बेचता नजर आ रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कैसे समुद्र किनारे घूम रहे लोगों को सामान बेचते देखा जा रहा है. इस दौरान वो पानी के जहाज सी दिखने वाली अपनी दुकान को घुटने के बल बैठकर सीने से लगाकर उठाते हुए भी नजर आता है. वीडियो में वो शख्स एक हॉर्न भी बजाता है, जिसे सुनकर ऐसा लगता है मानो आसपास से कोई बड़ा जहाज निकल रहा हो. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इस क्रिएटिविटी वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ा रखे हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं.

* "" लड़की के कान में फंस गया सांप, इंटरनेट पर VIDEO को देख लोगों के उड़े होश
* 'Video:''समंदर किनारे लगा घड़ियालों का 'मेला', Video देख यूजर्स ने कहा 'लगता है पूरा का पूरा कुनबा ही वेकेशन पर हैं'
* "'मां की चप्पल की ताकत तो मगरमच्छ भी जानते हैं' यकीन न हो तो देख लें VIDEO

* "तेज IQ वाले बताएं कि किस Glass में सबसे ज्यादा पानी है? सिर्फ 1% ही दे पाए हैं सही जवाब!

देखें वीडियो-आलिया भट्ट हुईं स्‍पॉट, पैपराजी के साथ खुशी-खुशी की बातचीत 

Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing Case के बाद अपराधी क्यों कहने लगे अब यूपी में नहीं आना? | CM Yogi
Topics mentioned in this article