इंसान ही नहीं जानवरों को भी पड़ती है ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत, देखिए VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक गाय को पैंपर किया जा रहा है. पैर के नाखून काटे जा रहे हैं और सिर की मसाज हो रही है. आखिर क्या है यह पूरा माजरा चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मैनीक्योर या पेडीक्योर नहीं..यहां चल रहा है हेडीक्योर, देखिए गाय की पैंपरिंग का पूरा वीडियो

आपने अक्सर लड़कियों और महिलाओं को पार्लर जाकर मैनीक्योर और पेडीक्योर कराते देखा होगा, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके ज़हन में भी यही सवाल उठेगा कि क्या ऐसी भी कोई ब्यूटी सर्विस होती है. हम बात कर रहे हैं गाय के ब्यूटी ट्रीटमेंट की, यकीनन ऐसा नज़ारा आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, यह वीडियो है एक गाय का जिसे बाकायदा पैंपर किया जा रहा है. पैर के नाखून काटे जा रहे हैं और सिर की मसाज हो रही है. आखिर क्या है यह पूरा माजरा चलिए आपको बताते हैं.

यहां देखें वीडियो

गाय का हेडीक्योर

इंस्टाग्राम पर unilad  नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन है Cow getting Hedicure. दरअसल, इस गाय के सिर के पास पांचवां पैर भी है. वीडियो में गाय को पहले एक खास तरह की मशीन में लिटाया जाता है, ताकि उसके नाखुनों का अच्छी तरह से काटा जा सके. सबसे पहले उसे सिर के पास के पांचवे पैर के नाखुनों को काटा जाता है और फिर उसके बाद पैरों के नाखूनों को काटा जाता है. नाखूनों को काटने के लिए एक बड़े से कटर का इस्तेमाल किया जाता है. नाखून कट जाने पर गाय के सिर पर प्यार से हाथ फेर कर उसे शाबादी दी जाती है और मशीन से बाहर निकालने के बाद ट्रीट के रूप में केला खिलाया जाता है.

Advertisement

'मुझे भी चाहिए मशीन'

इस वीडियों को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दस हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बहुत से लोगों ने गाय के सिर के उसके पांचवे पैर के बारे में पूछा है. कुछ लोग इस काम को करने वालों की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा, 'मुझे यह मशीन अपनी कैट के लिए चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'गाय की मदद करने वालों का भगवान भला करें.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया