Covid 19 Subvariant Xbb Symptoms: एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. केरल में कोविड का JN.1 वेरियंट सामने आने के बाद से ही एक बार फिर से डर का माहौल देखने को मिल रहा है. नए वेरिएंट JN.1 के सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि, ये वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. इस बीच एक डॉक्टर ने बड़े मजाकिया अंदाज में कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
कितना घातक है वायरस (Covid-19 New Variant JN.1)
एक ओर जहां कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि के बाद लोगों में डर पसरा पड़ा है. वहीं दूसरी ओर बड़े ही मजाकिया अंदाज में एक डॉक्टर ने नए वैरिएंट का दुखड़ा सुनाकर लोगों के मन से खौफ दूर करने की कोशिश की हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस फनी वीडियो में डॉक्टर 'साहब' कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'हैलो-हैलो, मैं हूं कोरोना वायरस. थोड़ा बदला-बदला सा लग रहा हूं ना, क्योंकि मैं म्यूटेंट हो गया हूं. अब मैं 'जैन' बन गया हूं. बोले तो JN.1' आगे वे कोरोना वायरस के हवाले से कहते हैं, 'मैं BA.2.86 का भतीजा JN.1. अरे यार वही जिसका एक्स छोड़ गया था. लाइफ में मोये-मोये हो गया. हम आपको खांसी देंगे. गले में थोड़ी खराश देंगे. छींक देंगे और छोड़ देंगे, लेकिन हमसे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है.' इसके साथ ही उन्होंने लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क लगाने की सलाह दी है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Doctor's Message From virus)
वीडियो में दिखाई दे रहे इन डॉक्टर 'साहब' का नाम जगदीश चतुर्वेदी बताया जा रहा है, जो कि ईएनटी सर्जन हैं. खास बात ये है कि, डॉक्टर होने के साथ-साथ वे एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं, जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने JN.1 वैरिएंट की जानकारी देते हुए लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'वायरस की ओर से मैसेज.' एक दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद मजेदार और जानकारी से भरपूर.' दूसरे यूजर ने लिखा , 'आपका समझाने का तरीका बड़ा जोरदार है.'