बाइक चला रहे शख्स के आगे बैठकर उसे गले लगा रही थी महिला, वायरल हुआ Video, दिल्ली पुलिस ने की ये अपील

यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में बताया, कि यह 16 जुलाई को शाम करीब 7.15 बजे मंगोलपुरी के पास आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर पर रिकॉर्ड किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बाइक चला रहे शख्स के आगे बैठकर उसे गले लगा रही थी महिला, वायरल हुआ Video

हाल के दिनों में कपल द्वारा प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है और ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. अब दिल्ली में एक-दूसरे को गले लगाते हुए खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चला रहे एक कपल के वीडियो ने पुलिस का भी ध्यान खींचा है.

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में बताया, कि यह 16 जुलाई को शाम करीब 7.15 बजे मंगोलपुरी के पास आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर पर रिकॉर्ड किया गया था. ऐसा लगता है कि वीडियो किसी कार से रिकॉर्ड किया गया है. महिला, जिसने हेलमेट नहीं पहना है, मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर बैठी है और शख्स को गले लगा रही है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इडियट्स ऑफ दिल्ली समय – शाम 7:15 बजे – रविवार 16 जुलाई, आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर, मंगोलपुरी के पास.”

Advertisement

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और ट्विटर यूजर से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सेंटिनल ऐप पर ऐसे ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अनुरोध किया.

Advertisement

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, “लोगों को ऐप के माध्यम से रिपोर्ट करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा. जब तक वे ऐप शुरू करेंगे तब तक अपराधी दूर जा चुका होगा. लोगों को यातायात उल्लंघनों की रिपोर्ट करने से हतोत्साहित क्यों किया जाए?” दूसरे ने लिखा, “जब आप वाहन का रजि. नंबर देख सकते हैं. आप अपराध देख सकते हैं तो आपको रिपोर्ट करने के लिए किसी की जरूरत क्यों है?” तीसरे यूजर ने लिखा, “यहां यातायात का एकमात्र उल्लंघन यह किया गया कि लड़की ने हेलमेट नहीं पहना है. एमवी एक्ट में बाइक टैंक पर बैठने का प्रावधान अभी भी स्पष्ट नहीं है.

ओह माय गॉड-2 के लॉन्च हुए गाने से हटी रिलीज की तारीख

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत