महीने में लाखों कमा रहा यह कपल, फिर भी इस शहर में नहीं खरीद पा रहा सपनों का घर, जानिए क्यों?

चेन्नई बेस्ड यह कपल महीने का लाखों रुपये कमाने के बाद भी अपने सपनों का घर नहीं खरीद पा रहा है. जानिए क्यों?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लाखों कमाने वाले भी नहीं खरीद पा रहे इस महानगर में घर

Chennai Couple Dreams Of Owning A Home : घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. हर कोई चाहता है कि उसके सिर पर उसके सपनों के घर की छत हो, लेकिन आज की बढ़ती महंगाई में लोगों के लिए घर खरीदना इतना आसान नहीं रह गया है. दिन ब दिन चीजों पर बढ़ते दाम और ईएमआई को भरने के बोझ तले दबे लोग घर खरीदने के सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. अब एक कपल का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यह कपल महीने का एक लाख रुपये से ज्यादा कमाता है, बावजूद इसके यह घर नहीं खरीद पा रहा है. इस बात का खुलासा एक फाइनेंशियल प्लानर ने अपने एक्स पोस्ट में किया है.

लाखों कमाने के बाद भी नहीं खरीद पा रहे घर (Chennai Couple Earning ₹ 1.5 Lakh)

मशहूर फाइनेंशियल प्लानर डी मुथुकृष्णन ने बताया है कि एक सफल कपल, जिनकी कंबाइंड इनकम प्रति महीने 1.5 लाख रुपये है और वो अपने सपनों का घर नहीं खरीद पा रहे हैं. फाइनेंशियल प्लानर ने यह खुलासा अपने एक एक्स पोस्ट में किया है. फाइनेंशियल प्लानर ने बताया, 'साइकोथेरापिस्ट चेन्नई बेस्ड कपल के दो बच्चे हैं, हसबैंड फुल टाइम जॉब करता है और उसकी पत्नी चाइल्डकेयर में पार्ट टाइम काम करती है, दोनों की कंबाइंड इनकम प्रति महीना 1.5 लाख रुपये है, साइकोथेरापिस्ट 30 मिनट के 500 रुपये चार्ज करता है, वह अपना एक क्लीनिक चलाता है'.


 

Advertisement

लोगों के रिएक्शन  (Chennai Couple Dream Home)

फाइनेंशियल प्लानर ने आगे बताया कि वो कमर्शियल रेट पर बिल्स और टैक्स भरता है. उसे बिजली से लेकर प्रॉपर्टी टैक्स तक कमर्शियल रेट पर भरना पड़ता है, पति एक लाख रुपये तो उसकी पत्नी 50 रुपये महीना कमा रही है, लेकिन चेन्नई में वह अपना एक घर नहीं खरीद पा रहे हैं. अब फाइनेंशियल प्लानर के इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'मेट्रो सिटी की टफ रियलिटी, आजीविका और इनकम का गैप बढ़ता जा रहा है, चाहे आप कितना ही हार्ड वर्क करें, लेकिन शहर में घर लेना नामुमिकन होता जा रहा है'. एक और लिखता है, 'हम जीडीपी में आगे हैं, लेकिन पर प्रति व्यक्ति आय में पीछे हैं'.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sanjay Raut के बंगले की दो लोगों ने रेकी की, Police जांच में जुटी
Topics mentioned in this article