लड़का-लड़की रात के अंधेरे में खाली सड़क पर कर रहे थे डांस, किसी ने बना लिया Video, हो गया वायरल

एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोगों को रात में खाली सड़क पर बेफिक्र होकर नाचते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लड़का-लड़की रात के अंधेरे में खाली सड़क पर कर रहे थे डांस

नृत्य कला की अभिव्यक्ति, शौक या संस्कृति का प्रतिनिधित्व हो सकता है. डांस एक स्ट्रेस रिलीवर का काम कर सकता है. अब, इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोगों को रात में खाली सड़क पर बेफिक्र होकर नाचते हुए दिखाया गया है. 5 सितंबर को एक ट्विटर यूजर प्रेरणा माहेश्वरी द्वारा पोस्ट किया गया, यह वीडियो एक छत से शूट किया गया लगता है. वीडियो में एक कपल को स्ट्रीट लाइट के नीचे एक खाली सड़क पर नाचते हुए दिखाया गया है, इस बात से अनजान कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा है.

हालांकि कपल की पहचान नहीं हो पाई है, डांस स्टेप्स सिंक्रनाइज़ और अच्छी तरह से कोरियोग्राफ की गए लगते हैं. 16 सेकंड के इस वीडियो को 1544 रीट्वीट और कई कमेंट्स के साथ 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

इंटरनेट को युगल के डांस मूव्स पसंद आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे परवाह नहीं है कि वे भाई-बहन हैं या प्रेमी हैं. आनंद की भावना यहां सब कुछ मायने रखती है. डांस करने के लिए एक सुनसान गली..काफी काव्यात्मक.”

सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी अनुमान लगाया कि कपल शायद किसी डांस इवेंट के लिए अभ्यास कर रहे हैं, और कुछ ने कहा कि वे इंस्टाग्राम रील बना रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'ध्यान से देखिए, कोई उनके लिए रील शूट कर रहा होगा. एक यूजर ने लिखा, "नवरात्रि के लिए नए #गरबा स्टेप्स का अभ्यास कर रहा हूं."

9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर व आलिया ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज