समुद्री किनारे से पत्थर उठाने वालों सावधान, लग सकता लाखों का जुर्माना, इस देश ने सैलानियों के लिए बनाया ये नियम

अब ऐसा करने वाले सैलानी को पत्थर उठाना जबरदस्त तरीके से भारी पड़ने वाला है. क्योंकि सैलानी को अपनी इस हरकत पर दो लाख रु. तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पर्यटकों के लिए बने ये नियम, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

किसी भी जगह पिकनिक मनाने जाएं या घूमने फिरने जाएं तो एक हसरत जरूर होती है कि उस जगह की यादें संजों कर ले जाएं. यादगार के रूप में कोई उस जगह से जुड़ी तस्वीर या प्रतिमाएं खरीदता है तो कोई पुरानी इमारतों की छोटी प्रतिकृति साथ लेकर लौटता है. बीच या नदी किनारे जाओ तो लोगों की इच्छा होती है कि वहां से शंख, सीप या पत्थर उठा कर ले आएं और घर में सजा कर रखें. आमतौर पर ऐसी जगहों पर पत्थर उठाने पर कोई रोक नहीं रहती. लेकिन एक देश अब अपने Beach से पत्थर उठाने पर रोक लगा दी है. सिर्फ रोक ही नहीं लगाई है अब ऐसा करने वाले सैलानी को पत्थर उठाना जबरदस्त तरीके से भारी पड़ने वाला है. क्योंकि सैलानी को अपनी इस हरकत पर दो लाख रु. तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है.

दो लाख रु का जुर्माना

केनरी आइलैंड ने Lanzarote और Fuerteventura आने वाले सैलानियों के लिए सख्त नियम बना दिया है. अब इन Beach पर छुट्टी मनाने वालों या तफरीह करने वालों को सैंड, पत्थर या रॉक्स उठा कर ले जाना भारी पड़ सकता है. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इन Beach पर ऐसा करने वालों पर स्थानीय प्रशासन 128 पाउंड से लेकर 2563 पाउंड्स तक का फाइन लगा सकता है. इंडियन करेंसी में देखें तो ये अमाउंट 13478 रु. से लेकर 269879 रु तक की होती है.

ये है बड़ी वजह

इस नियम को इतना सख्त बनाने के पीछे बड़ी वजह है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हर साल Lanzarote और Fuerteventura से कई टन पत्थर गायब होते हैं. ये शौक यहां के इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचा रहा है. यहां बीच से वॉलकेनोइक पत्थर गायब हुए हैं. पॉपकॉर्न बीच से कई किलो सेंड यानी कि बालू गायब हो रही है. सैलानियों का छोटा सा शौक बीच को भारी नुकसान पहुंचा रहा है और नेचुरल इंबैलेंस का कारण बन रहा है. इतना ही नहीं सैलानियों की बढ़ती संख्या के चलते केनरी आइलैंड पर पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Salman Khan House Security: Lawrence Bishnoi की धमकी के बाद बड़ी सलमान के घर की सुरक्षा | Galaxy
Topics mentioned in this article