Content Creator Train Journey Video: बाइक, कार, बस और हवाई जहाज में कितना ही सफर कर लें, लेकिन ट्रेन के सफर में जो मजा है, वो दुनिया के किसी भी ट्रांसपोर्ट में नहीं हैं. ट्रेन में बैठने के बाद घर जैसा फील होता है, अगर आपका बर्थ एसी है तो, ट्रेन के सफर की बात कुछ और ही हो जाती है. मानो ऐसा लगता है कि हम एक मूविंग हाउस में सफर कर रहे हैं. वैसे भारत में ट्रेन जर्नी का अनुभव अब ज्यादा खास नहीं रह गया है. वहीं, एक कंटेंट क्रिएटर ने ट्रेन के सफर का ऐसा वीडियो शेयर किया है कि सबसे पहले यह आपको गरीबी का एहसास दिलाएगा और जब वीडियो को पूरी तरह से देख लेंगे तो फिर आपके मन में सवाल आएगा काश मेरे पास भी इतना पैसा होता.
स्वर्ग के बीच से गुजरती है ये ट्रेन (Vancouver to Toronto Train Journey Video)
खैर, फिलहाल मन मारने के अलावा कोई चारा नहीं है. वीडियो की बात करें तो एक इंडियन कंटेंट क्रिएटर नवुंकुर चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेंकुवर से टोरंटो तक जाने वाली ट्रेन के अंदर और बाहर का खूबसूरत नजारा शेयर किया है. वेंकुवर से टोरंटो तक यह ट्रेन 4,466 किमी का सफर 5 दिनों में तय करती है, जो कि दुनिया की दूसरी सबसे लॉन्गेस्ट जर्नी ट्रेन में से एक है. वेंकुवर से टोरंटो जाने का दो लोगों का किराया 1.5 लाख रुपये है.
1.5 लाख किराए वाली ट्रेन में क्या-क्या सुविधा? (Vancouver to Toronto Train)
इस लग्जरी ट्रेन में आपको शानदार बर्थ मिलेगा, जिसमें सोने, बैठने खाने पीने और नहाने से धोने तक की फर्स्ट क्लास सुविधा शामिल है. अंदर से यह ट्रेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं. ट्रेन का इंटीरियर किसी आलीशान महल की तरह है, जो कि पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से बना हुआ है. वहीं, नवुंकुर अपने इस वीडियो में हर चीज के बारे में विस्तार से बता और दिखा रहे हैं. इस ट्रेन में कपड़े टांगने और धोने की सुविधा है. इसमें क्लीन बाथरूम और पर्सनल वॉशरूम की भी सुविधा है. साथ ही इसमें आपको विंडो से 4,466 किमी के सफर में सिर्फ और सिर्फ बर्फ से ढकीं सड़कें और पेड़ ही देखने को मिलेंगे. वाकई में इस वीडियो को देखने के बाद आपको सिर्फ और सिर्फ जन्नत का एहसास होगा.
देखें Video:
लोगों के रिएक्शन (Vancouver to Toronto Train Viral Video )
अब गरीबी का एहसास दिलाने वाले इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी पढ़ने लायक हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा है, 'बेहद शानदार, खूबसूरत और लाजवाब'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह तो वाकई में स्वर्ग जैसा नजारा दिखाती है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'इतने रुपये में तो मैं पूरा इंडिया घूमकर आ जाऊं'. चौथा यूजर लिखता है, भाई 1.50 लाख रुपये कुछ ज्यादा नहीं हो गया, वैसे देखने में तो सफर और ट्रेन की फैसिलिटी शानदार दिख रही है. एक और लिखता है, 'भाई कभी भारत में भी घूम लिया करो, फालतू में 1.5 लाख खर्च दिए, इसे भारत के टूर पर ही खर्च कर देते'. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस वीडियो को देख मन में मलाल कर रहे हैं.
बता दें, इस ट्रेन में इकोनॉमी से लग्जरी स्लीपर क्लास तक शामिल हैं. वहीं, इसमें खाने में कई तरह के कनाडियन फूड मिलते हैं, जो सफर को स्वाद बढ़ा देते हैं.
ये Video भी देखें: