भारत की पहली समुद्री टनल मुंबई में गाड़ियों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. मुंबई के बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने और लोगों को राहत देने के लिए इस टनल का निर्माण किया गया है, जिसका कार्य पिछले कई सालों से चल रहा था, लेकिन साल जून 2024 में ये बनकर तैयार हुई और साल 2025 से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि समुद्री टनल के अंदर का नजारा कैसा है.
समुद्री टनल से बाहर निकलते ही दिखेगा अंबानी हाउस
सोशल मीडिया वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कंटेंट क्रिएटर अपनी कार में बैठा है और बता रहा है कि कुछ ही पल में वह समुद्री टनल के अंदर जाएगा और वहां का अद्भुत नजारा दिखाएगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए कंटेंट क्रिएटर ने लिखा है, 'इस समुद्री टनल से बाहर निकलते ही सबसे पहले दिखेगा अंबानी हाउस'.
उन्होंने आगे कहा ,हम सभी कैस्टल रोड पर है, जहां समुद्र के अंदर टनल बनाया गया है. अगर आप यहां जा रहे हैं तो आपको अपनी गाड़ी की स्पीड 60 से ऊपर करने की अनुमति नहीं है. बता दें, इस इस टनल की गहराई लगभग 17-20 मीटर है. वहीं लंबाई करीब 2.07 किमी है.
देखें Video:
बता दें, टनल के अंदर का नजारा काफी खूबसूरत है और गाड़िया सही स्पीड में चल रही है. इसी के साथ लाइटिंग की अच्छी खासी व्यवस्था था. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियों ने एक दूसरे से अच्छी - खासी दूरी बनाई हुई है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.
वीडियो देख लोगों ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ये वीडियो, 338,519 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और महज कुछ घंटों में 60 लाख के ऊपर व्यूज आ चुके हैं. इसी के साथ जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई देखकर मजा आ गया', एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'गाड़ी की स्पीड बताने के लिए शुक्रिया भाई', तीसरे यूजर ने लिखा, अगर मैं मुंबई गया तो यहां जरूर जाऊंगा'.
ये भी पढ़ें: गोताखोरों पर अचानक शार्क के झुंड ने किया अटैक, काफी देर तक किया परेशान, आगे जो हुआ, देखकर कांप उठेगी रूह