टाइगर-3 शो के दौरान सिनेमा हॉल के अंदर छोड़े पटाखे, यूज़र्स बोले- ये मौत का खेल था, मर सकते थे लोग

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सलमान खान एंट्री लेते हैं, वैसे ही लोग पटाखें छोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. सलमान खान के फैन्स की ये हरकत देख बाकी लोग घबराकर अपनी सीट से उठकर भाग रहे हैं. देखा जाए तो ये मौत का बुलावा है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

ज़िंदगी में सुख-दुख होते रहते हैं. लोग तमाम परेशानियों के बावजूद ज़िंदगी जीते हैं. कई बार हम अनजाने में कोई गलती कर देते हैं, जिससे हमारी जान जाने का खतरा रहता है. वहीं कई बार लोग दूसरों की गलतियों से मौत के गले लग जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहाा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिनेमा हॉल के अंदर लोग पटाखे छोड़ रहे हैं. कई लोग अपनी जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो चुकी है. उस फिल्म में सलमान खान की एंट्री हो रही थी, तभी कुछ दर्शकों ने बिना किसी के बारे में सोचे पटाखे छोड़ दिए. पटाखा छूटते ही लोग इधर उधर जान बचाने के लिए भाग गए. सोचिए इस कारण किसी की जान जा सकती थी. सिनेमाहॉल जल सकता था. खैर सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क रहे हैं.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सलमान खान एंट्री लेते हैं, वैसे ही लोग पटाखें छोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. सलमान खान के फैन्स की ये हरकत देख बाकी लोग घबराकर अपनी सीट से उठकर भाग रहे हैं. देखा जाए तो ये मौत का बुलावा है. 

इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्यों करते हो ऐसे. इस हरकत से किसी की जान जा सकती है. सिनेमा मनोरंजन के लिए है, मौत के लिए नहीं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह वाकई में दहलाने वाला वीडियो है. सोचिए, इन बेवकूफों की हरकत से कई मौत हो सकती थी.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Assam में बाढ़ का कहर, Chhattisgarh में आफत की बरसात, Delhi में यमुना खतरे का पार