जॉब और पर्सनल लाइफ में बैलेंस चाहिए, तो कृपया न करें आवेदन, जॉब एड पर भड़के नेटिजन्स

खुद के लिए मेहनती एम्प्लॉई ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ही नेटिजन्स में जबरदस्त बहस की वजह बन गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या है इस पोस्ट में, जिसकी वजह से इतना हंगामा हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

नौकरी के लिए ईमानदार और मेहनती लोगों की तलाश अमूमन सभी कंपनियों को रहती है. अच्छे लोगों को नियुक्त करने के लिए कंपनियां अक्सर विज्ञापन भी जारी करती रहती है. इंटरनेट के इस युग में इसके लिए सोशल मीडिया और जॉब पोर्टल्स का भी सहारा लिया जाता है, लेकिन खुद के लिए मेहनती एम्प्लॉई ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ही नेटिजन्स में जबरदस्त बहस की वजह बन गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या है इस पोस्ट में, जिसकी वजह से इतना हंगामा हो रहा है. 

अजब-गजब विज्ञापन

जरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की गई इस पोस्ट पर नजर डालिए. वैसे तो ये ऑफिस मैनेजर/ बुक कीपर जैसे पद के लिए जारी की गई एक साधारण पोस्ट है, लेकिन इसकी भाषा इसे विवादित बना रही है. कंपनी ने नियुक्ति के लिए जो पहली शर्त रखी है वो कुछ इस प्रकार है- 'अगर आपका मकसद काम और लाइफ के बीच संतुलन बनाना है तो कृपया आवेदन न करें.' कंपनी आगे लिखती है कि, यह आमतौर पर उन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहाना है, जो काम न करने का बहाना ढूंढते हैं.' 

यहां देखें पोस्ट

Work/life balance? Never heard of her
byu/MrPresident111 inantiwork

फूटा लोगों का गुस्सा

इंटरनेट पर इस स्क्रीन शॉट के वायरल होते ही हंगामा मच गया. ज्यादातर लोगों को कंपनी का ये रवैया पसंद नहीं आया. उनका कहना था कि, कर्मचारियों के जीवन को मुश्किल बना देने वाली इस तरह की सोच निराशाजनक है. कई लोगों का मानना है कि, वर्क और पर्सनल लाइफ में बैलेंस न हो तो काम करना बेहद मुश्किल होगा. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका मानना है कि, कंपनी ने अच्छा किया कि अपनी सोच पहले ही जाहिर कर दी. हालांकि, कंपनी ने विज्ञापन में साफ किया है कि वह ऐसी कंपनी नहीं हैं, जो हर समय काम कराना चाहती है, लेकिन काम जीवन का बेहद अहम हिस्सा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pitru Paksha में कौए को क्यों खिलाया जाता है चावल, जानें पंडित जी से इसका महत्व | NDTV India