घर की सीलिंग के अंदर से निकला मधुमक्खियों का छत्ता, घरवालों को नहीं हुआ आंखों पर यकीन

सीलिंग के अंदर मधुमक्खी के एक या दो नहीं दर्जन भर छत्ते बने नजर आ रहे हैं, जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए हैं कि, आखिर मधुमक्खियां अंदर कैसे पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

इंटरनेट की दुनिया में अजीबोगरीब वीडियोज सामने आते ही रहते हैं, हैरत में डाल देने वाला एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीलिंग के अंदर से हजारों मधुमक्खियां निकलती नजर आ रही है. सीलिंग के अंदर मधुमक्खी के एक या दो नहीं, बल्कि दर्जन भर छत्ते बने नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं कि, आखिर मधुमक्खियां अंदर कैसे पहुंची. सीलिंग को खोलकर इन मधुमक्खियों को बाहर निकाला जाता है. हैरत से भर देने वाले इस वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

यहां देखें वीडियो

सीलिंग से निकली मधुमक्खियां (Honeybees in family room ceiling)

Crazy Clips नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर शेयर हुए वीडियो में एक शख्स को सीलिंग को खोलते हुए देखा जा सकता है. शख्स सीलिंग के बीच का हिस्सा जैसे ही खोलने लगता है, मधुमक्खियां बाहर आने लग जाती हैं और फिर जो नजारा दिखता है उसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं. सीलिंग के अंदर मधुमक्खियों ने बड़े-बड़े छत्ते लगा रखे हैं और इसके अंदर से सैकड़ों ही नहीं, बल्कि हजारों मधुमक्खियां निकलती नजर आती हैं. वीडियो देख ऐसा लगता है, जैसे सालों से ये मधुमक्खियां इस जगह पर छत्ते लगा रही हों. हैरान करने वाली बात तो ये है कि, बंद सीलिंग में मधुमक्खियां घुसी कैसे. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘यहां कोई रास्ता नहीं है.'

लोग बोले- शहद का बिजनेस कर सकते हैं (Huge Honey Bee Hive Removal Inside House)

वीडियो पर दो मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं और लोग कमेंट कर हैरत जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शायद यहां कोई रास्ता हो.' दूसरे ने लिखा, 'शायद यहां भूत हो.' तीसरे ने लिखा, 'इस प्वाइंट पर मुझे लगता है, घर के मालिक को चले जाना चाहिए, न कि मक्खियों को.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'कोई यहां शहद का बिजनेस शुरू कर सकता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel: किस-किस को सबक सिखाएंगे Netanyahu? | NDTV Duniya