Malala Yousafzai के लिए खड़ी हुईं Priyanka Chopra, Hasan Minhaj को इस तरह लगाई फटकार

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद मलाला की सराहना की और हसन मिन्हाज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए मलाला का समर्थन किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता व नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. दोनों जब भी मिलती हैं, तब उनके बीच का खास रिश्ता साफ झलकता है. हाल ही में प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह मलाला की सराहना करते हुए दिख रही हैं. उन्होंने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद मलाला की सराहना की है. इसके अलावा कॉमेडियन हसन मिन्‍हाज को 'छोटी सोच' का आदमी बताया है.

दरअसल, कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई का मजाक बनाया था. पिछले दिनों एक स्‍टैंडअप वीडियो शेयर कर हसन मिन्‍हाज ने कहा था कि, मलाला यूसुफजई उन्हें इंस्‍टाग्राम पर फॉलो करती हैं, लेकिन वह कभी पाकिस्‍तानी कार्यकर्ता को फॉलो बैक नहीं करेंगे. इसके बाद मलाला ने हसन को अनफॉलो कर दिया था. प्रियंका चोपड़ा ने मलाला यूसुफजई का सपोर्ट करते हुए कॉमेडियन हसन मिन्हाज को फटकार लगाई है. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया है और बताया है कि वह कॉमेडियन को फॉलो नहीं करतीं. 

Add image caption here

प्रियंका चोपड़ा ने हसन मिन्हाज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रियंका ने दिखाया है कि वो हसन मिन्हाज को फॉलो नहीं करती हैं. साथ ही उन्होंने मलाला यूसुफजई को टैग करके लिखा है कि, 'सेम गर्ल सेम! मलाला, मान लीजिए कि इस इंसान को फनी बनने से ज्यादा भद्दा बनना पसंद है.'

Advertisement

बता दें कि हसन मिन्हाज ने एक स्टैंप कॉमेडी के दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को लेकर मजाक उड़ाया था. उन्होंने प्रियंका की शादी को शादी को फर्जी बताया था. इसके अलावा, उन्होंने मलाला यूसुफजई द्वारा फॉलो किए जाने को लेकर जोक किया था, जिसके बाद मलाला ने मिन्हाज को अनफॉलो कर दिया, जिस पर प्रियंका ने इसका एक स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और मलाला का समर्थन किया.

Advertisement

Advertisement

दरअसल, इस वीडियो में हसन मिन्हाज कह रहे हैं, '4 अक्टूबर को मैंने नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई का मजाक बनाया था. वह मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं और मैं उन्‍हें फॉलो नहीं करता. इसके बाद 5 अक्टूबर को उन्‍होंने अपने फैंस से पूछा था कि, मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. आई एम सॉरी मलाला, मुझे फॉलो कर लो. हालांकि, मुझे नहीं पता कि मैं आपको फॉलो करूंगा या नहीं. मैं उस हद तक छोटा आदमी हूं.'

Advertisement

इस बीच, मलाला यूसुफजई ने भी हसन मिन्हाज की ताजा पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है और लिखा है, 'उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे यह भेजा क्योंकि मैं अब इस आदमी को फॉलो नहीं करती हूं,'

* ""'Video:'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' चंद मिनट में 'मौत को दी मात' देकर इस तरह बचाई जान
* 'कभी देखा है किसी पक्षी को स्मोकिंग करते? ट्विटर पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला Video
* "Video: ग्रैविटी ने बदल दी पानी की चाल, इस शहर में ऊपर की ओर बहता पानी!

देखें वीडियो- करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर हुईं स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
Swami Chakrapani Maharaj का Congress पर बड़ा बयान, कह दी बड़ी बात | NDTV India