पहले बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लिया, धमकाया और फिर शख्स ने लड़की को ऐसे किया प्रपोज, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

हाल ही में एक उटपटांग प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक आदमी ने फेक लूटपाट का सीन क्रिएट कर अचानक से अपनी पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स ने विचित्र ढंग से पार्टनर को किया प्रपोज,वायरल हुआ वीडियो

पश्चिमी देशों में शादी के प्रपोजल का खास महत्व है. वहां लोग अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए बेहद खास तैयारियां करते हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी करने के बाद पार्टनर को शादी के लिए पूछकर सरप्राइज कर देने का वीडियो आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा ही होगा. जीवन को अलग अंदाज से जीने में विश्वास रखने वाले लोग कुछ एक्साइटिंग और यूनिक करने के चक्कर में कई बार बहुत उटपटांग हरकतें भी कर जाते हैं. कुछ ऐसे ही उटपटांग प्रपोजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक आदमी ने फेक लूटपाट का सीन क्रिएट कर अचानक से अपनी पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. शादी के लिए प्रपोज करने के इस अजीबोगरीब अंदाज को देखकर नेटिजन्स भी हैरत में पड़ गए हैं.

देखें क्या है वीडियो में..

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाइक पर सवार दो लोग और पैदल चलता एक आदमी अचानक से एक लाल कार को रोक कर उसमें सवार कपल को गन प्वाइंट पर बाहर लाते हैं. पीछे से दो और बाइक सवार घटना को अंजाम देने के लिए उनके साथ शामिल हो जाते हैं. बदमाश बंदूक की नोक पर लड़के को घुटने पर बैठाता है, जिसके बाद शख्स अंगूठी सामने करते हुए अचानक से अपनी पार्टनर को प्रपोज करता हुआ दिखाई देता है. इस बीच उसकी पार्टनर इस फेक गन प्वाइंट नाटक की वजह से काफी घबरा जाती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं

गन प्वाइंट के बाद अचानक शादी के प्रपोजल का ट्विस्ट देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ये काफी मनोरंजक लगा. वहीं अन्य यूजर्स ने सवाल किया कि, उस शख्स को यह आइडिया भला कैसे अच्छा लग सकता है. वायरल वीडियो का मजाक बनाते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आपको किसी के स्वस्थ और बीमारी, अपहरण या डकैती में उसके साथ रहने के लिए पूरे दिल से प्यार करना होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उसने लड़की को लगभग दिल का दौरा दे ही दिया था, ऐसा होता तो उसे बिना गर्लफ्रेंड के रहना पड़ता.' एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हिंसा और असुरक्षा को इतना सामान्य बना देना कितना दुखद है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix