कॉलेज स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के गाने अंगारों पर जबरदस्त डांस से मचाया तहलका, एक नहीं कई-कई बार देख रहे लोग

इस वीडियो में छात्रों का एक ग्रुप इस हिट गाने पर परफॉर्म करता हुआ दिखाई दे रहा है. शेयर किए जाने के बाद से इसे 78 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यह ऑनलाइन लोगों का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कॉलेज स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के गाने अंगारों पर जबरदस्त डांस से मचाया तहलका

College students Dance: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लोकप्रिय गाने "अंगारों" पर नाच रहे बेंगलुरु के छात्रों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम यूज़र @lekhna_l द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में छात्रों का एक ग्रुप इस हिट गाने पर परफॉर्म करता हुआ दिखाई दे रहा है. शेयर किए जाने के बाद से इसे 78 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यह ऑनलाइन लोगों का दिल जीत रहा है.

क्लिप की शुरुआत लड़कियों के खूबसूरत डांस से होती है और लड़के अपने-अपने पार्टनर की ओर धीमे और स्टाइलिश अंदाज़ में एंट्री करते हैं. जैसे-जैसे परफॉर्मेंस आगे बढ़ता है, दोनों कपल न केवल एक-दूसरे के साथ, बल्कि गाने की लय और ताल के साथ भी पूरी तरह तालमेल बिठाते दिखाई देते हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूज़र्स इस परफॉर्मेंस को देख बहुत खुश हो रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, "और आखिरकार, आप दोनों का मेरे फ़ीड पर स्वागत है," जबकि एक ने लिखा, "जिस तरह से उन्होंने अपनी शॉल को उनकी साड़ी से मैच किया है." एक यूज़र ने कहा, "मैं उनके फिर से लिफ्ट करने का इंतज़ार कर रहा था."

कमेंट सेक्शन में उसी यूजर द्वारा पहले शेयर किए गए एक अन्य डांस वीडियो को लेकर भी उत्साह देखा गया, जिसमें फिल्म रांझणा के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्मेंस के दौरान एक प्रसिद्ध "लिफ्ट" दिखाया गया था. कई यूज़र्स ने पुरुष डांसर द्वारा सहजता से की गई लिफ्ट की तारीफ़ की. एक यूज़र ने कहा, "वह लिफ्ट मक्खन जैसी थी," जबकि दूसरे ने कहा, "उसने कितनी सहजता से उसे गोद में उठा लिया."

एक यूज़र ने कहा, "हर बार जब मैं वीडियो देखता हूं, तो जिस तरह से वह उसे उठाता है, वह मुझे एक सपनों की दुनिया में ले जाता है." उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस देखकर इंटरनेट मुस्कुराना बंद नहीं कर पाया और हमें लगता है आप भी नहीं कर पाए होंगे, है ना?

Advertisement

ये भी पढ़ें: पैदा होते ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इस बच्चे का नाम, महज 21 हफ्तों में हुआ जन्म, जानें पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: Tejashwi Yadav के आरोपों पर Election Commission का जवाब
Topics mentioned in this article