Coca Cola ने बदला सॉफ्ट ड्रिंक का Taste, तो सोशल मीडिया पर छाए Memes, लोग बोले- लाइफ अब पहले जैसी नहीं रहेगी

कोका-कोला (Coca-Cola) ने 13 जुलाई को घोषणा की कि वे कोका-कोला ज़ीरो शुगर (Coca-Cola Zero Sugar) के स्वाद को बदल देंगे. कोका कोला की इस घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Coca Cola ने बदला सॉफ्ट ड्रिंक का Taste, तो सोशल मीडिया पर छाए Memes

सॉफ्ट ड्रिंक की दिग्गज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) ने 13 जुलाई को घोषणा की कि वे कोका-कोला ज़ीरो शुगर (Coca-Cola Zero Sugar) के स्वाद को बदल देंगे, जिसे कोक ज़ीरो (Coke Zero) के नाम से जाना जाता है. कोका कोला की इस घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी. कुछ लोग कंपनी के इस बदलाव से खुश हैं, तो वहीं ज्यादातर लोगों ने इसपर नाराजगी जताई है.

कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, कि वे एक "और भी स्वादिष्ट और ताज़ा रेसिपी" बना रहे हैं जो इस महीने संयुक्त राज्य अमेरिका और अगस्त में देश भर में लॉन्च होगी. पेय के नए संस्करण में एक सरलीकृत पैकेजिंग डिज़ाइन होगा.

काफी लोगों ने घोषणा के तुरंत बाद "नए और बेहतर" शीतल पेय को ट्राई करने पर खुशी जताई  तो वहीं कुछ लोग ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैं इसे टाइप कर रहा हूं क्योंकि मैं #cokezero पीता हूं, अगर आप स्वाद बदल रहे हैं तो हमें कुछ समस्याएं होंगी." मेरे जीवन का अब कोई मतलब नहीं रहा. @कोको कोला".

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंपनी शीतल पेय के फार्मूले में बदलाव कर रही है. इससे पहले 1985 में भी कोका-कोला ने मूल पेय के स्वाद में बदलाव किया था, जो कि लोगों को पसंद नहीं आया था.

फिर कुछ महीनों के बाद, मूल टेस्ट तो वापस लाया गया, जिसे "कोका-कोला क्लासिक" के रूप में फिर से लॉन्च किया गया. "न्यू कोक" फिर भी कुछ समय के लिए था, हालांकि इसे 1992 में "कोक II" में बदल दिया गया था, और 2002 में बंद कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Tension | PM Modi | Shehbaz Sharif | PoK | S Jaishankar | Donald Trump