कफ सिरप की बॉटल निगलने से मुश्किल में पड़ा कोबरा, न निगलते बना न उगलते, देखें VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप ने एक कफ सिरप की बॉटल निगल ली थी. मुंह में बॉटल फंसने के कारण सांप झटपटाता नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांप ने निगल ली कफ सिरप की बोतल, मुश्किल में पड़ी जान

एक झटके में लोगों की जान लेने की क्षमता रखने वाले एक कोबरे के खुद की जान पर ऐसी मुसीबत आई कि रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा. दरअसल, सांप ने एक कफ सिरप की बॉटल निगल ली थी. मुंह में बॉटल फंसने के कारण सांप को जीवन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. स्नेक हेल्पलाइन के वालंटियर्स की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप की जान बचाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आईएफएस ऑफिसर सुशांत नन्दा ने एक्स पोस्ट के जरिए मामले की जानकारी दी है. पोस्ट के मुताबिक, घटना ओडिशा के भुवनेश्वर शहर की है.

IFS अधिकारी ने किया पोस्ट

सांप के मुंह में कफ सिरप की बॉटल फंसने का वीडियो शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी एक्स पोस्ट में लिखा, "भुवनेश्वर में एक कॉमन कोबरा ने एक कफ सिरप की बोतल निगल ली. बोतल को दोबारा उगलने के लिए वह काफी संघर्ष कर रहा था. स्नेक हेल्पलाइन के स्वयंसेवकों ने बड़ा जोखिम उठाते हुए सांप के निचले जबड़े को धीरे से चौड़ा किया और बोतल बाहर निकाली और एक अनमोल जीवन बचाया. कूडोज!" ऑफिसर ने अपने पोस्ट में स्नेक हेल्पलाइन से आए वालंटियर्स के टीम की तारीफ की.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वेस्ट मैनेजमेंट पर छिड़ी बहस

सांप के कफ सिरप निगलने का वीडियो वायरल हो रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने वेस्ट मैनेजमेंट पर बहस छेड़ दी है. यूजर्स इस घटना के लिए वेस्ट मैनेजमेंट में कमी को जिम्मेदार बता रहे हैं. कई यूजर प्रॉपर वेस्ट डिस्पोजल और कचरे से पर्यावरण और वन्य जीवों को होने वाले नुकसान पर ध्यान देना महत्वपूर्ण बता रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इसलिए विशेष रूप से संरक्षित क्षेत्रों और उसके आसपास गंदगी न फैलाने के सख्त नियम बनाए जाने चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "प्लास्टिक धरती के हर कोने तक पहुंच गया है."

ये VIDEO भी देखें:-

Advertisement

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article