मुर्गी के सामने फन फैलाए बैठा था कोबरा, जैसे ही किया हमला, फिर मुर्गी ने जो किया, वो देख नहीं होगा यकीन

ये वीडियो सांप और मुर्गी के बीच लड़ाई का है, जिसमें किसकी जीत होती है ये तो आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुर्गी के सामने फन फैलाए बैठा था कोबरा, जैसे ही किया हमला, फिर मुर्गी ने जो किया, वो देख नहीं होगा यकीन

सांप बेहद खतरनाक जीव होते हैं, फिर चाहे वो बड़े हो या छोटे सांप हमेशा खतरनाक ही होते हैं. और उनसे बच पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो सांप और मुर्गी के बीच लड़ाई का है, जिसमें किसकी जीत होती है ये तो आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखिए कैसे एक मुर्गी, खतरनाक सांप से खुद को बचाने की हिम्मत दिखाती है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि मुर्गी अपने अंडों पर बैठी है, तभी एक काला सांप उसके घोंसले के पास पहुंचता है. खतरनाक कोबरा कुंडली मारकर मुर्गी के सामने  बैठ जाता है. फन फैलाकर बैठा कोबरा मुर्गी पर हमला करता है, इसके बाद मुर्गी भी अपनी चोंच से हमला करने लगती है. मुर्गी हार नहीं मानती और कोबरा के चले जाने तक उसे चोंच मारती रहती है.

देखें Video:

वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो देखने के बाद लोग मुर्गी की तारीफ कर रहे हैं और अपने चूजों की रक्षा के लिए मुर्गी की सराहना कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ये देखकर काफी हैरान भी थे, उनका कहना है कि जहरीले सांप के सामने मुर्गी तब तक लड़ती रही, जब तक सांप उसके पास से चला नहीं गया. एक यूजर ने कहा, 'हमने कभी सोचा भी नहीं था, सांप और मुर्गी के बीच लड़ाई भी हो सकती है.' तो देखा आपने एक मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी से भी नहीं डरती.

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!