VIDEO: सूरजकुंड मेले में उपराष्‍ट्रपति ने बजाया ढोल, हरियाणा के CM खट्टर ने बजाई बीन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ये अंदाज़ लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. इस मेले में कई देश के लोग भी मौजूद थे. उपराष्ट्रपति और सीएम ने सभी स्टॉल पर जाकर  प्रदर्शित उत्पादों को भी देखा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम बीन बजा रहे हैं. उनके साथ भारत के उप राष्ट्रपति भी मौजूद हैं. उप राष्ट्रपति भी ढोलक पर ताल दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. यह वीडियो सुरकुंड मेले का है. दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम भी मौजूद हैं.

देखें वीडियो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ये अंदाज़ लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. इस मेले में कई देश के लोग भी मौजूद थे. उपराष्ट्रपति और सीएम ने सभी स्टॉल पर जाकर  प्रदर्शित उत्पादों को भी देखा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?