'विदाई से पहले की ऑफिस की सफाई...', सफाईकर्मी के फेयरवेल पर भावुक हुए अधिकारी; पोस्ट वायरल

रेलवे अधिकारी संजय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अपने अंतिम दिन, उन्होंने किसी को भी बताए बिना, कार्यालय में ठंडी सर्दियों की रात चुपचाप बिताई और सुबह 5 बजे उठकर अपनी विदाई से पहले ऑफिस की सफाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Viral Post:  सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में एक पोस्ट वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक अधिकारी सफाई कर्मचारी के फेयरवेल पर दिल छू लेने वाला पोस्ट करता है. इस पोस्ट को उन्होंने एक्स पर शेयर किया है. 

पोस्ट देखें


रेलवे अधिकारी संजय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अपने अंतिम दिन, उन्होंने किसी को भी बताए बिना, कार्यालय में ठंडी सर्दियों की रात चुपचाप बिताई और सुबह 5 बजे उठकर अपनी विदाई से पहले ऑफिस की सफाई की. अपनी सर्विस के दौरान, उन्होंने कभी किसी से चाय नहीं ली. यहां हम वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.इस पोस्ट को 52 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. एक यूज़र े कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दिल को छू लेने वाली पोस्ट है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये शख्स अपने काम से बहुत ही ज्यादा प्रेम करते हैं. ऐसे लोग मिसाल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nuh Accident: Delhi-Mumbai Expressway पर बड़ा हादसा 8 सफाई कर्मचारियों की मौत | Breaking News