पैसेंजर्स के कोऑर्डिनेट नहीं करने से लेकर तकनीकी समस्या समेत कई वजहों से कई बार फ्लाइट सही समय पर उड़ान नहीं भर पाती है. उड़ान में देरी या फ्लाइट कैंसिल होना कोई नई चीज नहीं है. देश और दुनिया से अक्सर ऐसी खबरें आती रहती है जब अलग-अलग एयरलाइन्स के विमान तय समय से कई घंटे लेट हो जाते हैं जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, चाइना (China) की एक घटना में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. यहां एक महिला पैसेंजर की वजह से फ्लाइट करीब एक घंटे लेट हो गई जिसके पीछे की वजह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
ब्रांडेड बैग बना वजह
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, एक चीनी महिला ने अपना ब्रांडेड बैग नीचे रखने से मना कर दिया जिस वजह से फ्लाइट में देरी हुई. फ्लाइट अटेंडेंट (Flight attendant) महिला को अपना बैग आगे वाली सीट के नीचे रखने के लिए कह रही थी जिससे उसने इनकार कर दिया. महिला यात्री का कहना था कि उसका डिजाइनर बैग नीचे रखने के लिए कुछ ज्यादा ही महंगा था. इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल कर रही चीनी महिला ने अपना लुई वुइटन बैग (Louis Vuitton handbag) नीचे रखने के लिए तैयार नहीं हुई जिसके बाद अंत में उसे विमान से उतार दिया गया.
वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर एक दूसरे यात्री ने चीनी सोशल मीडिया एप डॉयिन पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. डॉयिन पर इसे अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, लुई वुइटन हैंडबैग की कीमत कीमत लगभग 3,000 अमेरिकी डॉलर (2,51,803 रुपये) है और चाइना एक्सप्रेस एयरलाइंस द्वारा संचालित चोंगकिंग से उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की उड़ान के लिए इकोनॉमी क्लास टिकट की कीमत 800 युआन (यूएस $ 110) है.
चीनी महिला की छोटी सी ज़िद की वजह से 1 घंटे लेट हुई फ्लाइट, इस ब्रांडेड बैग को सीट के नीचे रखने से किया इनकार
चाइना की एक घटना में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. यहां एक महिला पैसेंजर की वजह से फ्लाइट करीब एक घंटे लेट हो गई जिसके पीछे की वजह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
फ्लाइट में नीचे बैग रखने से इनकार करने लगी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा
Featured Video Of The Day
Maharashta Election: चुनावी दंगल से कौन पीछे हटा? किन बाग़ियों को मानाने में कामयाब हुआ गठबंधन?
Topics mentioned in this article