चीन की महिला ने अकेले बनाई दुनिया की सबसे लंबी ड्राइंग, ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के टॉप पर की ये कलाकारी

सबसे लंबी ड्राइंग का खिताब हासिल करने के लिए इस महिला ने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को चुना. महिला ने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के ऊपर ये विशाल पेंटिंग बनाई और सबसे लंबी ड्राइंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीन की महिला ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

एक महिला ने अपनी अविश्वसनीय ड्राइंग के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) Guinness World Records (GWR) में जगह बना ली है. सबसे लंबी ड्राइंग का खिताब हासिल करने के लिए इस महिला ने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना (The Great Wall of China) को चुना. महिला ने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के ऊपर ये विशाल पेंटिंग बनाई और सबसे लंबी ड्राइंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

जीडब्ल्यूआर ने इंस्टाग्राम पर ड्राइंग बनाते हुए महिला का एक वीडियो शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कलाकार गुओ फेंग (चीन) के पास चीन की महान दीवार/1,014 मीटर (3,327 फीट) की चोटी पर बनाई गई किसी व्यक्ति द्वारा सबसे लंबी ड्राइंग का रिकॉर्ड है.”

रिकॉर्ड बनाने में लगे 60 दिन

वीडियो में महिला को ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के टॉप पर बैठे हुए और एक लंबे सफेद कैनवास पर ड्राइंग बनाते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में ड्राइंग का क्लोजअप भी दिखाया गया है. देखा जा सकता है महिला वॉल पर चलते हुए अलग-अलग हिस्सों पर जाकर सफेद रंग के कैनवास पर तस्वीर उकेर रही है. जीडब्ल्यूआर के अनुसार, “महिला ने ड्राइंग तैयार करने में 60 दिन से अधिक समय बिताया.

लोग कर रहे सलाम

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक दिन पहले पोस्ट किया था तब से, इस शेयर को 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट को करीब 50 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर इसे अविश्वसनीय बताया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत खूब! यह एक कमाल का रिकॉर्ड है. दूसरे ने लिखा, मुझे आश्चर्य है कि इसमें कितना समय लगा होगा. तीसरे ने लिखा, उस जगह और कोई नहीं पहुंच सकता, आप जीत गई मैम.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article