बेकार कंडोम और मरे कॉकरोचों से छात्र ने 63 होटलों को लगाया चूना, पैसे भी वसूले, पोल खुली तो पुलिस भी हुई हैरान  

21 साल के इस चीनी छात्र ने मरे हुए कॉकरोच, गंदे कंडोम और बालों के गुच्छे का इस्तेमाल 63 होटलों को चूना लगा दिया. जानिए कैसे?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चीनी शख्स ने होटलों को लगाया चूना, इस तरह बनाता था मूर्ख

Chinese Student Scam: ठग तो बहुत देखे होंगे, लेकिन ठगने के मामले में चीन का यह शख्स दुनिया में सबसे आगे निकल गया है. इस चाइनीज ठग के तरीके ने लोगों का दिमाग घुमा कर रख दिया है. दरअसल, इस चाइनीज शख्स ने अपने शातिर दिमाग से कई होटलों को बड़ी सफाई से चूना लगाया. यह एक चीनी छात्र है, जो 300 होटल का दौरा कर इनमें से 63 होटलों को चूना लगा चुका है. महज 21 साल के इस छात्र ने पहले तो अपनी यूनिवर्सिटी की फीस से यात्रा की और फिर जब इसके पास पैसे नहीं बचे, तो इसने होटल में ठहरने का नया तरीका निकाला. दरअसल, इस स्टूडेंट ने होटल में कमरे में मरे हुए कॉकरोच, गंदे कंडोम और बालों के गुच्छे का इस्तेमाल कर होटलों को ठगा. आइए जानते हैं कैसे?

कॉकरोच और कंडोम से होटलों को कैसे ठगा? (Chinese Student Hotel Scam)

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल के इस छात्र का नाम झियांग है, जो कि झेयियांग प्रांत के ताइझोउ शहर का रहना वाला है. इस छात्र ने 10 महीने के अंदर 63 होटलों को ठगा है. इतना ही नहीं, एक दिन में इसने दो से तीन होटल में ठहरने का एक पैसा भी खर्च नहीं किया. दरअसल, इस शख्स ने रूम में मरे हुए कॉकरोच, गंदे कंडोम और सड़े बालों के गुच्छे दिखाकर होटल मैनेजमेंट को दोषी ठहराकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी. वहीं, इसी के दम पर वह इन होटलों में फ्री ठहरा और ऊपर से उनसे पैसे भी ऐठें.

कैसे पकड़ा गया चीनी ठग? (Chinese Student Dirty Condoms and Dead Cockroaches)
दरअसल, मौजूदा साल के अगस्त महीने में होटल प्रबंधक ने 400 युआन की ठगी के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि नवंबर में इस चीनी छात्र ने 300 से ज्यादा होटल में स्टे किया था. वहीं, सभी होटल स्टाफ ने पुलिस को एक ही वजह बताई. वहीं, जब पुलिस ने इस चीनी छात्र को अपने कब्जे में लिया तो इसके पास से मरे हुए कॉकरोच, गंदे कंडोम और सड़े बालों के गुच्छे के 23 पैकेट बरामद हुए. वहीं, चीनी छात्र ने पुलिस से पूछताछ में कंफेस किया कि उसने 63 होटलों से 38 हजार युआन ठगे हैं. इस केस को अब लिनहाई पीपुल्स प्रोक्यूरेटरेट को सौंप दिया गया है, जहां इस छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: खदान में फंसे मजदूरों की तलाश जारी...Navy और NDRF बचाव अभियान में जुटीं