China Student Rocket Launch Video: कल्पना करिए, कुछ बच्चे मैदान में खड़े होकर उल्टी गिनती गिन रहे हैं...5, 4, 3, 2, 1... और अचानक उनके बनाए गए एक देसी रॉकेट की गड़गड़ाहट के साथ हवा में उड़ान होती है और यही नहीं, रॉकेट का एक हिस्सा आसमान में पहुंचते ही अलग होकर पैराशूट के सहारे धीरे-धीरे वापस ज़मीन पर लौटता है. ऐसा ही दृश्य दिखा एक वायरल वीडियो में...जिसमें चीन के स्कूली बच्चों ने मिलकर 2-स्टेज वाटर प्रेशर रॉकेट लॉन्च किया. कोला की बोतलों और घरेलू संसाधनों से बनाए गए इस रॉकेट को देखकर इंटरनेट पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
चीन बच्चों का रॉकेट वीडियो (chinese kids water rocket)
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने प्लास्टिक की बोतलों से दो हिस्सों वाला रॉकेट तैयार किया है, जिसे पानी और हवा के दबाव से उड़ाया गया...जैसे ही पहला स्टेज फायर होता है, रॉकेट का ऊपरी हिस्सा अलग होकर ऊंचाई तक पहुंचता है और फिर पैराशूट के सहारे नीचे उतरता है. वीडियो को ड्रोन कैमरे और ग्राउंड व्यू से शूट किया गया है, जो इस छोटी सी साइंस एक्सपेरिमेंट को बड़ा और शानदार बना देता है. क्लिप की शुरुआत बच्चों की गिनती से होती है और अंत होता है उनकी खुशी और उत्साह के साथ, जब वे दौड़ते हुए रॉकेट के उतरने वाली जगह पर पहुंचते हैं.
यहां देखें वीडियो
घरेलू रॉकेट बनाने का तरीका (homemade rocket by kids)
इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @TansuYegen ने शेयर किया, और अब तक इसे 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 32 हजार से अधिक लाइक्स और 300+ कमेंट्स आ चुके हैं. यूजर्स ने वीडियो को देखकर बच्चों की रचनात्मकता और चीनी एजुकेशन सिस्टम की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, बचपन की यादें ताजा हो गईं, मेरा भी ऐसा रॉकेट था. एक अन्य ने कहा, इन बच्चों को चांद पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. बचपन की जिज्ञासा और विज्ञान का ऐसा संगम विरले ही देखने को मिलता है. यह वीडियो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह बताता है कि अगर सही गाइडेंस मिले, तो बच्चे किसी भी चमत्कार को हकीकत में बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा