मां काली सहित कई हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करती है ये चाइनीज फैमिली, सिंगापुर से दादी-पोती ने शेयर किया दिलचस्प VIDEO

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों सिंगापुर में रहने वाले एक चाइनीज हिंदू फैमिली की खूब चर्चा हो रही है, जिनका एक वायरल वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

'चाइनीज हिंदू फैमिली' सुनकर अगर आपको थोड़ा अजीब लगा, तो बता दें कि ऐसा महसूस करने वाले आप अकेले नहीं है और यह कोई मजाक नहीं, बल्कि सच्चाई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों सिंगापुर में रहने वाले एक चाइनीज हिंदू फैमिली की खूब चर्चा हो रही है. इस दादी-पोती की जोड़ी ने एक वीडियो में बताया कि, वह मूल रूप से चाइनीज होते हुए भी हिंदू धर्म का पालन करते हैं और उनके घर में मां काली सहित कई हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा है. वे दोनों नियमित रूप से आसपास रहने वाली हिंदू कम्युनिटी के साथ मिलकर अपने होम टेम्पल में स्थापित देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं.

दादी-पोती सहेज रहे हैं पुरानी परम्परा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एस्टेला ने अपनी दादी एमडीएम टैन के साथ हिंदू रीति-रिवाज अपनाने के पीछे की कहानी साझा की है. एस्टेला की दादी ने बताया कि, उनके स्वर्गीय पति अपने हिंदू दोस्तों के साथ रोज काली मां के मंदिर जाते थे, जो श्री मरिअम्मन मंदिर के द्वारा दी गई थी. एस्टेला ने बताया कि, कुछ समय बाद कम्पुंग को ध्वस्त कर दिया गया, जिस वजह से उसके दादा-दादी ने जितना संभव हो पाया उतने हिंदू देवी-देवताओं को घर ले आए, ताकि रोज पूजा-अर्चना हो सके. होम टेम्पल की वजह से एस्टेला की दादी और उनके आसपास रहने वाले हिंदू कम्युनिटी के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है.

यहां देखें वीडियो

ऐस्टेला ने वीडियो में बताया कि, उनके कुछ पड़ोसी हिंदू नहीं है, लेकिन मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान होने वाले शोर पर आपत्ति नहीं जताते हैं. हालांकि, जब ऐस्टेला खुद को हिंदू बताती है तो कई बार लोग विश्वास नहीं कर पाते हैं और दोबारा पूछते हैं कि क्या ये सच है. मूल रूप से सिंगापुर काइंडनेस मूवमेंट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से सिंगापुर में रहने वाले चाइनीज हिंदू के जीवन की झलक दिखाने वाले वीडियो को शेयर किया गया था. दूसरे अकाउंट्स से भी अब इस वीडियो को रिशेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को सिंगापुर में रह रहे चाइनीज हिंदू फैमिली की स्टोरी दिल को छू रही है.

Advertisement

ये भी देखें:- मेट्रो में बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Ambedkar पर जारी घमासान से किसे नफा किसे नुकसान? | Hot Topic | NDTV India