Corona से लड़ने के लिए बच्चे करना चाहते हैं यह बलिदान, IPS बोला- '21वीं सदी की सबसे बड़ी कुर्बानी' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर दो बच्चों का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए बच्चे अपनी पढ़ाई कुर्बान (Childrens Want To Sacrifice Their Studies To Fight Against Corona) करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Corona से लड़ने के लिए बच्चे करना चाहते हैं यह बलिदान, IPS बोला- '21वीं सदी की सबसे बड़ी कुर्बानी' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर दो बच्चों का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. कोरोना से लड़ने के लिए बच्चे अपनी पढ़ाई कुर्बान (Childrens Want To Sacrifice Their Studies To Fight Against Corona) करना चाहते हैं. जिस तरह से बच्चों ने डायलॉग मारा, उसको सुनकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार रिएक्शन दिया है.

वीडियो में बच्चा कहता है, 'अगर कोरोना से लड़ने के लिए हमारी पढ़ाई कुर्बान करनी पड़ जाए, तो हम तैयार हैं.' उसके तुरंत बाद दूसरा बच्चा कहता है, 'अगर 7 साल भी स्कूल बंद करना पड़े, तो यह बलिदान हम देंगे.'

इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा, '21 वीं सदी की सबसे बड़ी कुर्बानी का संकल्प. ऐसी क़ुर्बानी से ही देश ‘सशक्त' बनता है.'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने 5 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से 26 दिनों में लूटे 2.52 करोड़ | Cyber Fraud | Crime