बचपन (Childhood) जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है. बचपन में इंसान को खुश होने के लिए किसी बड़ी चीज़ की जरूरत नहीं होती, बल्कि बच्चों को जो मिलता है वो उसी में अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं और इस बात की जीती जागती मिसाल है ये वीडियो. सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई इस वीडियो (Viral Video) में एक बच्चा टायर के अंदर बैठकर ही बेहद खुशी के साथ सड़क पर रोल कर रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हल्की-हल्की बारिश हो रही है. कई सारे बच्चे सड़क पर खड़े हैं. इस दौरान एक बच्चा गाड़ी के टायर में बैठकर गज़ब का बैलेंसे बनाते हुए सड़क पर रोल करता हुआ जाता है और फिर उसी तरह टायर के अंदर रोल करते हुए वापस आता है.
बच्चे का जुगाड़ और बैलेंस देखर वहां मौजूद दूसरे बच्चे खुशी से ज़ोर- ज़ोर से चिल्लाने लगते हैं और उसे चियर अप करते हैं.
इस वीडियो को IPS ऑफिसर Rupin Sharma ने अपने ट्विटर हैंडल पर री-ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "गज़ब बैलेंस है बच्चा का."
वीडियो में बच्चों की खुशी देखते ही बनती है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि बच्चों को खेलने और खुश होने के लिए किसी महंगे खिलौने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि वो छोटी-छोटी चीजों में भी बड़ी खुशियां ढूंढ लेते हैं.