ऑटो पर बनवाया छत्रपति शिवाजी महाराज का किला, ड्राइवर ने दिखाई ऐसी क्रिएटिविटी, देख हैरान हो रहे लोग

एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने अपने ऑटो पर शिवाजी महाराज के किले का डिजाइन की सजावट करवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑटो पर बनवाया छत्रपति शिवाजी महाराज का किला

कुछ लोगों को अपनी गाड़ियों को काफी सजाकर रखने का शौक होता है. अबत तो आपने ट्रक वालों को ही अपनी गाड़ी पर सजावट करवाते देखा होगा, लेकिन अब तो लोग कार और ऑटो पर भी सजावट करवाने लगे हैं. कुछ लोग तो गाड़ियों की ऐसी सजावट करवाते हैं कि देखकर लोग हैरान ही रह जाएं. ऐसी गाड़ियों के बहुत से वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शक्स ने अपने ऑटो की अद्भुत सजावट करवाई है.

इंटरनेट पर एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने अपने ऑटो पर शिवाजी महाराज के किले का डिजाइन की सजावट करवाई है. ड्राइवर ने अपने ऑटो पर छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले की डिजाइन बनवाया हुआ है. ऑटो के पीछे की ओर किले का गेट भी बना हुआ है. ऑटो में आगे की ओर शिवाजी की छोटी सी मूर्ति भी लगी है और किले पर तोप और सैनिक भी नज़र आ रहे हैं. आप भी इस ऑटो की सजावट देख हैरान रह जाएंगे.

देखें Video:

Advertisement

शख्स ने ऑटो में किसी लग्जरी कार जैसी सीटें लगवाईं हैं. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो 19 फरवरी को शेयर किया गया था. वीडियो को अबतक 25 लाख बार देखा जा चुका है. और 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोगों को शख्स की क्रिेएटिविटी काफी पसंद आ रही है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों ने शख्स को वीडियो के बैकग्राउंड में अच्छा गाना लगाने का सजेशन भी दिया. इस वीडियो को बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताएं.

Advertisement

राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के बंगाली मार्केट में उठाया लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ

Featured Video Of The Day
Robert Vadra Case Update: लगातार तीसरे दिन पूछताछ... सुनिए रोबर्ट वाड्रा ने क्या कहा? | NDTV India