छठ पूजा (Chhath Pooja) एक ग्लोबल त्योहार (Global Festival) है. छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व (Mahaparv) कहा जाता है. सोमवार को नहाय-खाय (Nahay Khay)के साथ शुरू हुए इस पर्व का आज दूसरा दिन है. आज के दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन महाप्रसाद बनता है. खरना के दिन और इसके प्रसाद का काफी महत्व है. आज के दिन छठ व्रत करने वाले लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं. शाम को पूजा करने के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर व्रत तोड़ती हैं. इसके बाद लगातार 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. छठ पूजा में बहुत ही संयम और सावधानी रखा जाता है. विशेष रूप से स्वच्छता का. सोशल मीडिया पर छठ पूजा से संबंधित कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. यूज़र्स अपनी भावनाओं को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के ज़रिए शेयर कर रहे हैं.
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
जय छठी मइया!
छठी मइया की जय!
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली में टीन वाले स्कूल? HC ने क्या कहा? | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar