छठ पूजा (Chhath Pooja) एक ग्लोबल त्योहार (Global Festival) है. छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व (Mahaparv) कहा जाता है. सोमवार को नहाय-खाय (Nahay Khay)के साथ शुरू हुए इस पर्व का आज दूसरा दिन है. आज के दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन महाप्रसाद बनता है. खरना के दिन और इसके प्रसाद का काफी महत्व है. आज के दिन छठ व्रत करने वाले लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं. शाम को पूजा करने के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर व्रत तोड़ती हैं. इसके बाद लगातार 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. छठ पूजा में बहुत ही संयम और सावधानी रखा जाता है. विशेष रूप से स्वच्छता का. सोशल मीडिया पर छठ पूजा से संबंधित कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. यूज़र्स अपनी भावनाओं को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के ज़रिए शेयर कर रहे हैं.
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
जय छठी मइया!
Advertisement
छठी मइया की जय!
Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें