देश में कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) आने के बावजूद कोरोना के केस तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इस महामारी से लोगों को बचाने और जागरुक करने के लिए कई वीडियोज शेयर करते रहते हैं. ये वीडियो लोगों बीमारी के इलाज, बचाव से जुड़ी जानकारी देते हैं. तो वहीं, कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जो लोगों को इमोशनल कर देते हैं. हाल ही में चेन्नई रेलवे पुलिस (Chennai Railway Police) ने स्टेशन पर यात्रियों को जागरुक करने के लिए डांस का आयोजन किया.
देखें Video:
Chennai Railway Police viral dance performance to popular Enjaai Enjaami song to raise awareness about #COVID19 at MGR Chennai Central Railway station.@MoHFW_INDIA @COVIDNewsByMIB @RailMinIndia @GMSRailway @RPF_INDIA @rpfsrmas @arunkumar783 @Subramanian_ma @RAKRI1 @PIB_India pic.twitter.com/gyoh5Z36X1
— PIB in Tamil Nadu ???????? (@pibchennai) May 9, 2021
चेन्नई पर किए गए इस डांस के जरिए चेन्नई रेलवे पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता समझाई है. चेन्नई रेलवे पुलिस ने वायरल सॉन्ग ‘एन्जॉय एन्जामी' (Enjoy Enjaami) पर जबरदस्त डांस करके लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें कि इससे पहले केरल पुलिस ने भी इस गाने पर डांस किया था. सोशल मीडिया पर अब ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेशन पर डांस के दौरान रेलवे की महिला पुलिसकर्मियों ने यूनिफार्म के साथ हाथों में दस्ताने पहने हैं और मुंह पर मास्क लगाया हुआ है. रेलवे पुलिस का ये डांस देखकर यात्री भी हैरान रह गए. लोगों को ये डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग ना सिर्फ इसे शेयर कर रहे हैं, बल्कि चेन्नई रेलवे पुलिस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.